Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी से रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे प्लान? जानिए कौन से हाइवे पर कितने देना पड़ता है टोल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 12:47 PM (IST)

    सबसे पहले आपको अपने ट्रिप का पूरा रोडमैप तैयार करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से ऋषिकेश जा रहे हैं तो आपको गूगल मैप एप्लीकेशन के माध्यम से उसकी दूरी पता करना होगा। जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आपकी गाड़ी में कितना फ्यूल खर्च होगा। इसके अलावा आप रोड ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी की मरम्मत या फिर उसका निरीक्षण करना है।

    Hero Image
    How to check toll charges for a particular route

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने परिवार या मित्रों के साथ गाड़ी से रोड ट्रिप का प्लान बनाने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उसे चीज के बारे में जिसको आप हमेशा इग्नोर कर देते हैं, लेकिन जब आपके जेब ढ़ीली होती है तो आपको याद होता है कि मैंने ये क्या गलती कर दी। हम बात कर रहे हैं हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स के बारे में, इसलिए यहां आपको बताने जा रहे हैं की रोड ट्रिप पर जाने से पहले हाईवे पर लगने वाले टोल टेक्स को कैसे चेक करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडमैप करें तैयार

    सबसे पहले आपको अपने ट्रिप का पूरा रोडमैप तैयार करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से ऋषिकेश जा रहे हैं तो आपको गूगल मैप एप्लीकेशन के माध्यम से उसकी दूरी पता करना होगा। जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आपकी गाड़ी में कितना फ्यूल खर्च होगा। इसके अलावा आप रोड ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी की मरम्मत या फिर उसका निरीक्षण करना है।

    आप जहां से अपनी रोड ट्रिप स्टार्ट कर हैं और जहां जाना है, वहां की लोकेशन आप गूगल मैप पर डालें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कुल कितने किलोमीटर की यात्रा करनी है और इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको इस बीच उस रूट पर कौन कौन से हाईवे मिलेंगे।

    NHAI वेबसाइट पर जाएं

    अब बारी आती है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI वेबसाइट पर जाने की। वेबसाइट पर आपको अपना करंट लोकेशन और जहां आप जा रहे हैं डेस्टिनेशन का नाम बताना पड़ेगा उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा कि रास्ते में कौन कौन से टोल प्लाजा पड़ता है। अब आप प्रत्येक टोल प्लाजा के हिसाब से वहां लगने वाले शुल्क के बारे में पता कर सकते हैं।

    फास्टैग अनिवार्य

    एक और जरूरी बात अगर आप अपनी गाड़ी से हाईवे एक्सप्रेसवे पर जा रहे हैं तो अपनी गाड़ी में फास्टैग जरूर लगाए नहीं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा