टायर घिस गया है या नहीं? 1 रुपये के सिक्के से करें चेक ऐसे
Check Tyre Life कार चलाने के लिए टायरों की स्थिति सही होना जरूरी है। टायरों की ट्रेड डेप्थ यानी गहरी खांचें सड़क पर पकड़ बनाए रखने में मदद करती हैं खासकर गीली सड़कों पर। एक रुपये के सिक्के से टायर की ट्रेड डेप्थ चेक करने के लिए सिक्के को खांच में डालें। यदि अशोक स्तंभ का शेर वाला हिस्सा नहीं दिखता तो टायर ठीक है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बेहतर कार ड्राइविंग के लिए सबसे जरूरी टायर की स्थिति सही होनी जरूरी होती है। अक्सर बहुत से लोग टायरों को तब चेक करते हैं, जब वे पंचर हो जाते हैं या फिर उनमें हवा कम होती है। बल्कि, आपको टायरों की स्थिति को हमेशा चेक करना चाहिए। टायर की स्थिति सही होने पर कार बेहतर परफॉरमेंस देने के साथ ही आपको सेफ भी रखने का काम करते हैं। टायर की सबसे जरूरी चीज होती है, उसकी ट्रेड डेप्थ यानी टायरों पर बनी हुई गहरी खांचें। यह ही कार को सड़क पर सही पकड़ बनाए रखने में मदद करती हैं, खसकर के जब सड़क गीली हो। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि टायर की ट्रेड डेप्थ आप किस तरह से आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए एक बहुत ही आसान और कारगर तरीका है, जिसमें सिर्फ एक रुपये के सिक्के की जरूरत होती है। इस ट्रिक के बारे में विस्तार में जानते हैं।
ऐसे करें एक रुपये के सिक्के से टायर चेक
टायर की स्थिति को चेक करने का यह तरीका बहुत सीधा और सरल (one rupee coin tyre check) है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी कार को किसी समतल जगह पर पार्क करना होगा और इंजन को बंद करना होगा। इसके बाद आपको एक रुपये के सिस्के को टायर की किसी भी खांच (tyre tread check) में सीधा डालना होगा। आपको ध्यान रखना होगा कि सिक्के पर बना अशोक स्तंभ का निशान अंदर की तरफ हो। अब ध्यान से देखें कि अशोक स्तंभ का शेर वाला हिस्सा कितना दिख रहा है। यही आपकी टायर की सेहत बताएगा।
चेक करने का तरीका
- टायर के खांच में एक रुपया का सिक्का डालने (How to check tyre life) के बाद अगर उसके अशोक स्तंभ का शेर वाला हिस्सा खांच के अंदर चला जाता है और आपको पूरा दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब है कि आपके टायर का ट्रेड अभी भी काफी गहरा है। ऐसे में आपके टायर अच्छी स्थिति में हैं।
- अगर अशोक स्तंभ का शेर वाला हिस्सा पूरी तरह से बाहर दिख रहा है, और वह खांच के अंदर नहीं जा रहा है, तो यह एक खतरे की घंटी है। इसका मतलब है कि आपके टायर बहुत ज्यादा घिस चुके हैं। ऐसे टायरों से गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे टायरों को आपको जल्द से जल्द बदलवा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Wheel Alignment खराब होने पर कार देगी 5 संकेत, फिट रखने के लिए अपनाएं टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।