खरीदने जा रहे हैं ऑनलाइन कार इंश्योरेंस, यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Online car insurance Tips अगर आपके पास कार है तो उसके लिए आपके पास एक वैलिड इंश्योरेंस पॉलिस होनी चाहिए। यह आपके गाड़ी को डैमेज होने पर आर्थिक मदद करता है। पहले की तुलना में कार इंश्योरेंस आसान हो गया है इसे अब ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Online car insurance लेने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। घर में कार आने के साथ ही उसे मेंटेन रखने की जिम्मेदारी भी साथ आती है। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा को लेकर भी लोग परेशान रहते हैं। जिसकी वजह से लोग कार बीमा यानी इंश्योरेंस लेते हैं। इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं। हम यहां पर आपको ऑनलाइन कार इंश्योरेंस लेने के तरीके बारे में बता रहे हैं। जिसमें कवरेज की तुलना, चयन और खरीद के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस शामिल है। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि ऑनलाइन कार बीमा (Online car insurance Tips) क्यों खरीदना चाहिए।
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस लेने पर कई फायदे होते हैं। इससे आपका समय बचाता है और आपको जगह-जगह भटकना भी नहीं पड़ता है। इससे आप घर बैठे ही कई पॉलिसियों की तुलना कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा कवरेज मिल सकता है। इसके अलावा, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ऐड-ऑन को सर्च करने, कवरेज को एडजस्ट करने और बिना किसी दबाव के प्रीमियम कैलकुलेट करके समझने में मददगार होता है।
स्टेप 1: जरूरतों को समझें
आपको किस तरह का कार इंश्योरेंस चाहिए इसके बारे में आपको सही से समझना होगा। भारत में कार बीमा प्लान (Car insurance process) के दो मुख्य तरीकों को समझना जरूरी है।
थर्ड-पार्टी कार बीमा
भारत में यह लेना कानूनन जरूरी है। अगर आप इसके बिना गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका चालान कट सकता है। वहीं, यह किसी तीसरे पक्ष को होने वाले नुकसान या चोटों को कवर करती है। यह आपकी गाड़ी को होने वाले नुकसान को कवर नहीं करती है।
कंप्रिहेंसिव कार बीमा
यह तीसरे पक्ष की देनदारियों के अलावा आपकी अपनी कार को होने वाले नुकसान को भी कवर करती है। इसमें प्राकृतिक आपदाओं, चोरी और दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई होती है।
स्टेप 2: जरूरी डॉक्यूमेंट
- आपकी कार का पंजीकरण नंबर।
- मॉडल और निर्माता की डिटेल।
- पिछली बीमा पॉलिसी की डिटेल (यदि लागू हो)।
- ड्राइवर का लाइसेंस और बैंक खाता जानकारी।
स्टेप 3: पॉलिसियों की तुलना करें
- कई कंपनियों के प्रीमियम, समावेशन और बहिष्करण की तुलना करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
- कंपनी की तरफ से होने वाले दावे निपटान अनुपात, नेटवर्क गैरेज और ग्राहक समीक्षा जैसे चीजों पर ध्यान दें।
- अपनी पॉलिसी को बेहतर बनाने के लिए जीरो डिप्रेसिएशन, इंजन सेफ्टी या 24/7 सड़क के किनारे सहायता जैसे ऐड-ऑन कवर के चेक करें।
- जब पॉलिसी की तुलना कर रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि सबसे कम कीमत वाली योजना हमेशा सबसे अच्छी नहीं होती है।
- इसके साथ ही यह भी चेक करें कि उसमें कैशलेस नेटवर्क गैरेज के साथ उसका हाई रिसॉल्व रेशियो कितना है।
स्टेप 4: प्रीमियम कैलकुलेट करें
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म आपको तुरंत अपना प्रीमियम कैलकुलेट करने की सुविधा देते हैं। प्रीमियम निम्नलिखित कारकों से प्रभावित होते हैं:
- कार कब बनी है और उसका मॉडल।
- वह कितनी पुरानी है और कितना इस्तेमाल हुई है।
- उसका रजिस्ट्रेशन कब और कहां पर हुआ है।
- बीमा में आप कौन-कौन से ऐड-ऑन जोड़ रहे हैं।
स्टेप 5: सही ऐड-ऑन चुनें
- जीरो डेस्प्रेसिएशन कवर: यह कार के पुर्जों को हुए नुकसान की भरपाई करने में मददगार होता है।
- इंजन प्रोटेक्टर: यह इंजन को होने वाले नुकसान को कवर करता है, जो आमतौर पर मानक प्लान में शामिल नहीं होते हैं।
- रोडसाइड असिस्टेंस: यह ब्रेकडाउन या फ्लैट टायर जैसी परिस्थितियों से होने नुकसान की भरपाई करता है।
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर: दुर्घटनाओं के कारण होने वाली चोटों में आपकी आर्थिक सुरक्षा देता है।
स्टेप 6: ऑनलाइन कार इंश्योरेंस लेने का तरीका
- अपनी कार और पर्सनल डिटेल्स के साथ एक ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- समावेशन और बहिष्करण सहित पॉलिसी की शर्तों का रिव्यू करें।
- UPI, नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड जैसे अपने पसंदीदा मोड का इस्तेमाल करते हुए भुगतान करें।
कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के लिए टिप्स
- कवरेज में चूक से बचने के लिए रिन्यूअल के लिए रिमाइंडर सेट करें।
- अपनी पॉलिसी को प्रासंगिक ऐड-ऑन या अपग्रेड के साथ अपडेट करें, जैसे बीमा के मूल्य को बदलना।
- नो क्लेम बोनस (NCB) जैसे फायदों को बनाए रखने के लिए लास्ट डेट से पहले बीमा का रिन्यूवल करें, जो आपको प्रीमियम पर लागत-प्रभावशीलता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में कार सर्विस के दौरान क्या-क्या करवाना चाहिए?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।