Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Service in Winter: सर्दियों में कार सर्विस के दौरान क्या-क्या करवाना चाहिए?

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    ठंड का मौसम आते ही कार के इंजन की परफोर्मेंस गर्मियों के मुकाबले कम मिलती है। इस वजह से कार की सर्विस करवाने के दौरान कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। जिससे उसकी परफोर्मेंस बेहतर बनी रहे। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि सर्दियों के दारान जब कार की सर्विस करवाएं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    कार सर्विस के दौरान क्या-क्या चेक करना चाहिए?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आने के साथ ही तापमान में गिरावट भी होती है, जो कार को परफोर्मेंस पर असर डाल सकती है। जिसकी वजह से कार की सर्विसिंग कराना जरूरी होता है, ताकि सफर में किसी तरह ही समस्या न आए। सर्दी के मौसम में कार की देखभाल से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बैटरी चेक करवाएं

    सर्दियों में कार बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है। इसकी वजह से कार को स्टार्ट करने में समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए सर्दियों से पहले बैटरी को अच्छी तरह से चेक करवा लेना चाहिए। अगर बैटरी पुरानी हो गई हो या उसकी कैपेसिटी कम हो गई हो उसे बदलवा लेना चाहिए।

    2. एंटी-फ्रीज फ्लूइड को चेक करें

    सर्दियों में कार के इंजन में एंटी-फ्रीज फ्लूइड की बहुत जरूरी भूमिका निभाती है। यह फ्लूइड इंजन के अंदर की तरल पदार्थ को ठंड से बचाता है। इसकी वजह से इंजन के ठंडे होने और फटने की संभावना कम हो जाती है। इसलिए सर्दियां शुरू होने से पहले एंटी-फ्रीज फ्लूइड की मात्रा और क्वालिटी को चेक करवाना चाहिए।

    3. टायर की स्थिति को चेक करें

    ठंड के मौसम में सड़क पर बर्फ और ओस जरूर जमा होती है, जिसमें गाड़ी का चलाना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती है। ऐसी स्थिति में कार के टायरों की अच्छी स्थिति का होना जरूरी है। इसलिए ठंड के समय जब आप कार की सर्विस करवाएं तो टायर का प्रेशर और tread depth (ट्रेड गहराई) चेक करें। इसके साथ ही ब्रेकिंग कैपेसिटी पर सीधा असर पड़ता है।

    4. इंजन ऑयल और फिल्टर बदलवाएं

    ठंड के मौसम में कार के इंजन के तेल और फिल्टर की क्वालिटी का ध्यान रखना चाहिए। पुराने और गंदे इंजन ऑयल से इंजन की काम करने पर असर पड़ता है। इसके साथ ही ठंडियों में ज्यादा कंप्रेशन के कारण ज्यादा शक्तिशाली और असरदार इंजनय ऑयल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए इंजन ऑयल और फिल्टर को समय-समय पर बदलवाना चाहिए।

    5. ब्रेक सिस्टम को चेक करें

    सर्दियों में सड़कें अक्सर गीली और फिसलन भरी होती है, जिससे ब्रेकिंग कैपिसिटी का महत्व और बढ़ जाता है। ब्रेक पैड और ब्रेक लिक्विड की क्वालिटी को चेक जरूर करवाना चाहिए। अगर ब्रेक पैड पतले हो गए हैं, तो उन्हें जरूर बदलवा लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- टायरों पर बने अलग-अलग पैटर्न का क्या होता है मतलब, वाहनों के लिए कितने होते हैं जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner