Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के मिरर को नहीं किया ढंग से एडजस्ट... तो हो सकता है बीच रास्ते में एक्सीडेंट, यहां पढ़ें अधिक डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 12:48 PM (IST)

    किसी भी कार में अक्सर पीछे की तरफ देखने के लिए तीन मिरर दिए जाते हैं- एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। ड्राइविंग सीट को छोड़े बिना बाएं ओआरवीएम की ओर जितना हो सके उतना खिंचाव करें और इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पीछे की सड़क शीशे के दो-तिहाई हिस्से पर दिखाई दे और बाकी कार के किनारों पर दिखें।

    Hero Image
    Car care tips : how to adjust your car mirrors

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  अगर आपने हाल के दिनों में नए कार के मालिक बने हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ख्याल रखने वाली बात में एक से कार में लगे मिरर को एडजस्ट करना है। मिरर के अगर आप सही से एडजस्ट नहीं करेंगे तो आपको कार चलाते समय और दाएं-बाएं के वाहनों को देखने के लिए अपनी सीट से उठाना पड़ सकता है। इससे आपको कार ड्राइव करते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के मिरर

    कार के शीशों को सही स्थिति, दोनों ओआरवीएम  (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) और आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) सभी ड्राइवर के लिए बहुत जरुरी है। क्योंकि ये सड़क पर आ रही वाहनों का व्यू बढ़िया से दिखाता है और ये एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।

    किसी भी कार में अक्सर पीछे की तरफ देखने के लिए तीन मिरर दिए जाते हैं- एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। ORVMs कार के बाएं और दाएं दोनों ही तरफ होते हैं। आजकल आप इन्हें ऑटोमैटिक तरीके एडजस्ट कर सकते हैं। हालांकि कई कारों में इन्हें मैनुअली ही एडजस्ट किया जाता है।

    बायां ओआरवीएम

    ड्राइविंग सीट को छोड़े बिना , बाएं ओआरवीएम की ओर जितना हो सके उतना खिंचाव करें और इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पीछे की सड़क शीशे के दो-तिहाई हिस्से पर दिखाई दे और बाकी कार के किनारों पर दिखें। आपको बता दें, इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट होने वाले ORVMs ने इसे एडजस्ट करना बहुत आसान बना दिया है।  

    आईआरवीएम

    अब बाएं और दाएं ओआरवीएम के साथ अपनी विजिबिलिटी को चेक करें। शीशे को इस तरह से एडजस्ट करें ताकि आपकी गर्दन को झुकाने से ही आप मिरर को ठीक से देख सकें। IRVM को आप इस तरीके से एडजस्ट करें कि पीछे की विंडस्क्रीन का सबसे बड़ा हिस्सा इसे दिखे।