कितने दिन में बदलवाना चाहिए Car Engine Oil? समय पर नहीं करवाया चेंज, 3 चीजों पर पड़ेगा बुरा असर
Car Care Tips बहुत से लोगों का सवाल होता है कि आखिरकार कार के इंजन ऑयल (Engine oil change) को कब चेंज करवाना चाहिए। हम यहां पर आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि अगर आप सही समय पर कार के इंजन ऑयल को नहीं बदलवाते हैं को कार किन पार्ट्स पर बुरा असर पड़ता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर व्हीकल चलाने वाले को उससे जुड़ी हुई ज्यादा तो नहीं, लेकिन हल्की जानकारी जरूर होनी चाहिए। नहीं तो कार खराब होते समय नहीं लगेगा। बहुत से कार चालकों को यह नहीं पता होगा कि उन्हें इंजन ऑयल को आखिर कितने दिनों के बाद बदलवाना चाहिए। अगर सही समय पर अलग ऑयल चेंज नहीं किया गया तो इससे कार पर बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं कार को चलते-चलते अचानक बीच में बंद भी हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा नहीं हो तो हम यहां पर आपको Car Engine Oil को चेंज करवाने का सही समय बता रहे हैं।
इन चीजों पर पड़ता है
- Car Engine Oil ऑयल को चेंज करवाने का सही समय जानने से पहले जान लीजिए कि अगर आप इसे टाइम पर नहीं बदलवाते हैं तो किन चीजों पर असर पड़ता है। अगर आप सही समय पर इंजन ऑयल को चेंज नहीं करवाते हैं तो इससे कार पर काफी बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं आपकी कार चलते-चलते रास्ते में बंद भी हो सकती है। आपकी इस गलती का सबसे बुरा असर गाड़ी के इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज तीनों पर पड़ता है।
- समय पर इंजन ऑयल नहीं बदलवाने पर इंजन अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ काम नहीं करता है, जिसकी वजह से कार की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे खराब होती जाती है। कार की परफॉर्मेंस खराब होने का सीधा असर फिर उसकी माइलेज पर पड़ता है और आपकी गाड़ी ज्यादा फ्यूल की खपत करने लगती है। इसलिए इंजन ऑयल के पुराने होने पर उसे जरूर बदलवा लेना चाहिए।
Car Engine Oil बदलवाने का सही समय
- आपकी कार पेट्रोल या फिर डीजल की ही क्यों न हो लेकिन हर साल या फिर 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद उसके इंजन ऑयल को बदलवा लेना चाहिए। बहुत से लोग इस बात को भूल जाते हैं और अपनी गाड़ी को उसी स्थिति में चलाते रहते हैं।
- वहीं, बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी कार कम चलती है जो कार के 10 हजार किलोमीटर चलने का इंतजार करते हैं। यह भी गलत है। अगर आपकी कार कम कम चलते और साल भर में वह 10 हजार किलोमीटर नहीं चली है तो भी आपको एक साल में इंजन ऑयल को चेंज करवा लेना चाहिए। दरअसल इंजन ऑयल पुराना होने पर भी उसका बुरा असर इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Second Hand Car: खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड कार, तो पहले जान लीजिए क्या-क्या हैं नुकसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।