Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने तरह के होते हैं Car Insurance? यहां जानिए आपके लिए कौन सबसे बेस्ट

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    Car insurance Types भारत में आपके वाहन के लिए बीमा पॉलिसी का होना जरूरी है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे कि कार इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं। इसके साथ ही आपको बता रहे हैं कि कौन-सा कार बीमा आपके लिए बेहतर रहने वाला है। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन कार इंश्योरेंस को लेने पर आपको क्या फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    कौन सा Car insurance लेना सबसे सही होता है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास कार है, तो उसे सड़क पर चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका इंश्योरेंस होना। यह न केवल आपको कानूनी पचड़ों से दूर रखने के साथ ही वाहन को किसी तरह हा नुकसान होने पर उसकी भरपाई भी करता है। अगर आप नया Car Insurance खरीदने या नई कार के मालिक बनने जा रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि हमारे देश में कार इंश्योरेंस कितने तरह के होते हैं और उनमें से आपको लिए कौन सबसे ज्यादा बेहतरीन (best car insurance) होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने तरह के होतो हैं Car Insurance?

    भारत में कुल चार तरह के कार बीमा (Car insurance types) होते हैं, इनमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third-Party Insurance), कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस (Comprehensive Insurance), सिंपल पे-पर-यूज़ इंश्योरेंस (Pay-Per-Use Insurance), और स्वयं की क्षति बीमा (Own Damage Insurance) शामिल है।

    1. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third-Party Insurance)

    मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारत में वाहन चलाने के लिए आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का होना जरूरी है। अगर आप नई कार लेने जा रहे हैं तो आपको इसे खरीदना जरूरी है। इस कार बीमा के तहत वाहन के नुकसान, कार से जुड़ी दुर्घटना होने पर किसी तरह ही शारीरिक चोट या मृत्यु होने पर कवरेज देना होता है। इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं, अगर आपकी कार किसी दूसरे वाहन से टकराती है और उसकी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है या किसी को चोट पहुंचती है, तो इस बीमा के तहत हानि का मुआवजा आपके जरिए दिए गए प्रीमियम (vehicle insurance policy) से किया जाता है।

    2. कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस (Comprehensive Insurance)

    यह इंश्योरेंस सबसे पॉपुलर कार बीमा पॉलिसियों में से एक है, जिसे वाहन मालिक अपनी सुविधा के अनुसार चुनते हैं। इस कार इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी की देनदारी और आपकी आपनी कार को हुए नुकसान दोनों का कवरेज प्रदान करती है। इस कार इंश्योरेंस में एक्सीडेंट, आग, चोरी, बाढ़, और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की पूरी सुरक्षा मिलती है। इसे आप ऐड-ऑन कवर के रुप में कार बीमा में शामिल कर सकते हैं।

    3. सिंपल पे-पर-यूज इंश्योरेंस (Pay-Per-Use Insurance)

    यह कार इंश्योरेंस उन लोगों के लिए बेस्ट होता है, जो अपनी कार इस्तेमाल बहुत ही कम करते हैं। इसके तहत आप केवल उतने दिनों के लिए प्रीमियम भरते हैं, जितने दिनों में आप अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं, यानी जो अपनी कार केवल सीमित समय के लिए करते हैं।

    4. स्वयं की क्षति बीमा (Own Damage Insurance)

    यह बीमा पॉलिसी कानून के जरिए अनिवार्य नहीं है, लेकिन इस कार इंश्योरेंस का आपके पास होने पर आप इस बाक को लेकर सुनिश्चित रहेंगे कि सड़क पर किसी भी हादसे के कारण आपके वाहन को होने वाली किसी भी हानि का कवरेज आपको मिल जाएगा। इसमें आपकी कार से जुड़ी दुर्घटना के कारण होने वाली शारीरिक चोटों या मृत्यु के लिए कवरेज मिलती है।

    यह भी पढ़ें- बढ़ती गर्मी से शुरू हो गया कार में AC का इस्तेमाल, जानिए माइलेज पर क्या पड़ता है असर