Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन लॉकिंग सिस्टम चोरी से अपनी कार को सुरक्षित रखने का तरीका

    कार सिर्फ एक यात्रा का साधन नहीं है बल्कि यह मेहनत और सुरक्षा से भी जुड़ी है। इंजन लॉकिंग सिस्टम एक इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा फीचर है जो सही चाबी या सिग्नल न मिलने पर इंजन को स्टार्ट होने से रोकता है। यह ECU से जुड़ा होता है और RFID चिप के माध्यम से काम करता है। मोबाइल एप से इंजन को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    इंजन लॉकिंग सिस्टम चोरी से अपनी कार को सुरक्षित रखने का तरीका

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हमेशा से ही कार न केवल एक सफर का साधन रही है, बल्कि यह हमारी मेहनत, इमोशन और सेफ्टी से भी जुड़ी रही है। जरा सोटिए कि अगर आपकी महंगी कार कोई चोर मिनटों में चुरा ले जाए, तो कैसा लगेगा? आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए काम कंपनियां और टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार नई सुरक्षा तकनीकें लेकर आ रही हैं। इन्हीं में से एक इंजन लॉकिंग सिस्टम, जो आपकी कार को चोरी से बचाने में बेहद कारगर साबित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन लॉकिंग सिस्टम क्या है?

    इंजन लॉकिंग सिस्टम एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी फीचर है, जो कार के इंजन को स्टार्ट होने से रोकता है अगर उसे सही चाबी, कोड या अधिकृत सिग्नल ना मिले। यानी कार तभी स्टार्ट होगी, जब उसे उसका असली मालिक या अधिकृत व्यक्ति स्टार्ट करेगा। अगर चोर गाड़ी का लॉक तोड़ भी दे, तब भी वह गाड़ी को स्टार्ट नहीं सकता। इसकी वजह से कार केवल असली चाबी या अधिकृत सिग्नल से ही स्टार्ट होगी। चोरी की कोशिश पर तुरंत इंजन ब्लॉक हो जाता है। मोबाइल एप या रिमोट के जरिए दूर बैठकर भी इंजन लॉक कर सकते हैं। कार की लोकेशन ट्रैक करना आसान हो जाता है। इसे पुरानी कारों में भी लगवाया जा सकता है।

    इंजन लॉकिंग कैसे काम करता है?

    इंजन लॉकिंग सिस्टम को कार के ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) से जोड़ा जाता है। ECU को आप गाड़ी का गेटकीपर समझ लीजिए, जो तब तक इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक उसे सही पहचान ना मिले। इसमें RFID चिप यानी चाबी या स्मार्ट डिवाइस में लगी होती है, जिससे सही सिग्नल मिलने पर ही कार स्टार्ट होती है। इसमें कार की लोकेशन रियल टाइम जानने के लिए GPS ट्रैकर, ऐप के जरिए आप इंजन को लॉक या अनलॉक करने के लिए मोबाइल एप कंट्रोल दिया जाता है। इसके साथ ही

    कार चोरी से कैसे बचाएं?

    केवल कार के लॉक करने पर भरोसा न करें, इंजन लॉकिंग का भी इस्तेमाल करें। कार को पार्क करने के बाद मोबाइल एप से इंजन लॉक कर दें। खासकर अगर आप गाड़ी को सुनसान या भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़ी कर रहे हैं। अपनी कार में GPS ट्रैकर लगवाएं, ताकि किसी भी घटना पर तुरंत लोकेशन ट्रैक की जा सके। आपकी कार में इंजन लॉकिंग फीचर नहीं दिया गया है, तो आफ्टरमार्केट में इसका ऑप्शन जरूर देखें।

    यह भी पढ़ें- Manual AC vs Automatic Climate Control: कार का कौन सा AC सिस्टम आपके लिए बेस्ट?