Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manual AC vs Automatic Climate Control: कार का कौन सा AC सिस्टम आपके लिए बेस्ट?

    Manual AC vs Automatic Climate Control: कारों में मैनुअल एयर कंडीशनर एक आरामदायक फीचर रहा है। वहीं, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC का एक एडवांस्ड वर्जन है, जो पहले केवल महंगी कारों में मिलता था, लेकिन अब यह सस्ती कारों में भी आने लगा है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:52 AM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में कार में होने वाली तपीस की वजह से ड्राइव करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में कार का एयर कंडीशनर (AC) ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सबसे बड़ा सहारा बनता है। हाल के समय में आने वाली गाड़ियों में मैनुअल AC के साथ-साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी वजह से अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा। दोनों ही AC सिस्टम अपनी-अपनी खुबियों के साथ आते हैं, जो आपको जरूरत और बजट पर निर्भर करते हैं कि कौन-सा आपके लिए सही रहेगा। हम यहां पर आपको मैनुअल AC और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Manual AC vs Automatic Climate Control) के अंतर को बताने के साथ ही फायदों और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनुअल AC सिस्टम

    यह एक क्लासिक सिस्टम है, जो कार के केबिन से गर्म हवा को खींचकर कूलेंट के जरिए ठंडा करता है। इसके बाद ब्लोअर के जरिए ठंडी हवा अंदर भेजता है। इसे ऑपरेट के लिए ड्राइवर या पैसेंजर खुद नॉब्स (बटन या डायल) का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसमें तीन कंट्रोल मिलते हैं, जो टेंपरेचर, फैन की स्पीड और हवा की दिशा होती है।

    • फायदे: मैनुअल AC वाली कारें सस्ती होती हैं, जिसकी वजह से यह गाड़ियां बजट में फिट बैठती है। ड्राइवर या पैसेंजर मौसम और जरूरत क हिसाब से फैन की स्पीड और तापमान को खुद सेट कर सकते हैं। सिंपल तकनीक होने की वजह से यह फ्यूल की खपत भी कम करती है। अगर इसमें खराबी आ जाए, तो इसे ठीक करवाना भी सस्ता होता होता है।
    • नुकसान: आपको बार-बार सेटिंग्स को बदलना पड़ता है, जो लंबी दूरी की ड्राइव में परेशानी दो सकती है। बार-बार सेटिंग चेंज करने की वजह से कार के अंदर का तापमान पर असर पड़ता है।

    ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

    यह आधुनिक तकनीक है, जिसमें सेंसर कार के अंदर तापमान की निगरानी करते हैं और ड्राइवर के जरिए सेट किए गए तापमान को बनाए रखते हैं। इसमें ड्राइवर को एक बार तापमान सेट करना पड़ता है, बाकि काम सिस्टम खुद करता है।

    • फायदे: इसकी वजह से कार में तापमान संतुलित रहता है, जो लंबी दूरी के सफर में सुकून देता है। कुछ गाड़ियों में डुअल-जोन, ट्राई-जोन, क्वाड-जोन ऑप्शन मिलता है। इसकी वजह से फ्रंट और रियर सीट लिए अलग-अलग तापमान को सेट किया जा सकता है। ड्राइवर को बार-बार तापमान को सेट नहीं करना पड़ता, जिसकी वजह से उसका फोकस सड़क पर बना रहता है। इसमें मिलने वाले सेंसर की वजह से एंनर्जी बनची है, जो लंबे समय में फायदेमंद होती है।
    • नुकसान: ऑटोमेटिक सिस्टम वाली कारों की मरम्मत की लागत ज्यादा होती है। अगर इसमें कोई तकनीकी खराबी आ जाए, तो उसे ठीक करवाना मुश्किल और खर्चीला हो सकता है।

    आपके लिए कौन-सा सही?

    अगर आप कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं और ज्यादातर छोटी दूरी तय करते हैं, तो आपको लिए मैनुअल AC बेहतर रहेगा। यह सस्ता होने के साथ ही इसे ऑपरेट करना भी आसान होता है। वहीं, अगर आपक लंबी दूरी या परिवार के साथ सफर करते हैं, तो आपके लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सही रहेगा। मैनुअल AC फ्यूल की खपत कम करता है, लेकिन ऑटोमेटिक सिस्टम लंबे समय में अच्छा परिणाम देता है। मेंटेनेंस के मामले में मैनुअल सस्ता है।

    यह भी पढ़ें- मानसून में कार में AC चलाने का क्या है सही तरीका, जान लेंगे तो कभी नहीं होंगे परेशान