कार में कैसे काम करता है Android Auto और Apple Carplay, गाड़ी के लिए क्यों है जरूरी
Car Connectivity Features हाल के समय में आने वाली गाड़ियों में Android Auto और Apple Carplay का फीचर ऑफर किया जाता है। इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इसकी मदद से आप अपनी ड्राइविंग को और भी बेहतर बना सकते हैं। इसमें आपको गूगल मैप्स वॉयस असिस्टेंट म्यूज़िक ऐप्स कॉल्स और मैसेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी के मामले में काफी तरक्की कर रही है। पहले के मुकाबले अब आने वाली गाड़ियां कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है, जिसमें से एक Android Auto और Apple Carplay भी है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आखिर कार में दिया जाने वाला एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है। इसके साथ ही बता रहे हैं कि यह आपके लिए कितना जरूरी है।
कैसे काम करते हैं Android Auto और Apple Carplay?
Android Auto
इसे गूगल के जरिए डेवलप किया गया है, जो आपके Android स्मार्टफोन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करने में मदद करता है। इस सिस्टम को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद मोबाइल फोन की जरूरी फीचर्स को आपकी कार के डैशबोर्ड पर इस्तेमाल करने देता है। जब आप अपने फोन को कार से कनेक्ट कर देते हैं, तो स्क्रीन पर एंड्रॉयड ऐप्स जैसे कि गूगल मैप्स, वॉयस असिस्टेंट, म्यूज़िक ऐप्स, कॉल्स और मैसेज को इस्तेमाल करनी सुविधा मिल जाती है। इसमें आपको वॉयस कंट्रोल का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप स्क्रीन को हाथ हटाए बिना फोन कॉल्स को अटेंड करने के साथ मैप देखने और म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।
Apple CarPlay
यह एंड्रॉयड ऑटो की तरह ही काम करता है, लेकिन यह Apple के iOS सिस्टम पर बेस्ड होता है। जब आप अपने iPhone को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करते हैं, तो कार के स्क्रीन पर iPhone के ऐप्स दिखाई देने लगते हैं, जैसे- मैप्स, म्यूज़िक, कॉल्स, और दूसरे ऐप्स। इसके आलाव आपको, Siri वॉयस असिस्टेंट का भी एक्सेस मिलता है, जिससे आप स्क्रीन को हाथ लगाए बिना कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे कि कॉलिंग, मैसेजिंग और रूट सेट करना।
गाड़ी के लिए क्यों जरूरी?
- ड्राइविंग करते समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। वहीं, कार में मिलने वाले Android Auto और Apple CarPlay के जरिए आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना हाथ लगाए इंफोटेनमेंट सिस्टम में फोन के कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपरी नजरें सड़क पर बनी रहती है और आप हादसे के शिकार नहीं होंगे।
- इन दोनों ही सिस्टम में गूगल मैप्स और Apple मैप्स जैसे स्मार्ट नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको लाइव ट्रैफिक अपडेट, दिशा निर्देश और रास्ते के बारे में भी बताते हैं।
- इनकी मदद से आप आसानी से अपने फोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक ऐप्स का इस्तेमाल करके अपनी पसंद की गानों को प्ले कर सकते हैं।
- इसमें वॉयस असिस्टेंट का फीचर मिलता है, जो आपके हाथों से फोन उठाए बिना कॉल करने, मैसेज और दूसरे काम करने में मदद करता है।
- यह आपकी ड्राइविंग को सरल और सहज बनाते हैं। इससे ड्राइविंग एक्सपीएस और सुरक्षित बनाता है।
यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे सनरूफ वाली कार, पहले जान लीजिए फायदे और नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।