खरीदने जा रहे सनरूफ वाली कार, पहले जान लीजिए फायदे और नुकसान
हाल के समय में Sunroof Cars को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं सनरूफ वाली गाड़ियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अगर आप भी सनरूफ वाली कार खरीदे का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको सनरूफ के साथ आनी वाली कारों के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में तकरीबन सभी ऑटोमेकर सनरूफ वाली गाड़ियां ऑफर कर रहे हैं। वहीं, सनरूफ कारों को क्रेज लोगों में बढ़ता भी जा रहा है, जिसका असर यह देखने के लिए मिल रहा है कि वाहन निर्माता कंपनियां अब अपनी छोटी गाड़ियों में सनरूफ ऑफर करने लगी है। हाल के समय में यह गाड़ियां भी सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सनरूफ वाली गाड़ियों के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
सनरूफ वाली कार के फायदे
- कार में सनरूफ होने पर अंदर का वातावरण ज्यादा खुला और ताजगी से भरपूर लगता है। सुबह के समय में हवा और सूरज की रोशनी का आनंद मिलता है।
- कार में सनरूफ होने पर आप आसानी से सूर्यास्त और सूर्योदय को देख सकते हैं। ऐसे पर आपकी ड्राइव को और भी खास बना देते हैं और आपकी ताजगी महसूस होता है।
- सनरूफ वाली गाड़ियों में पर्याप्त मात्रा में नेचुरल लाइट आती है, जिससे केबिन का माहौल काफी अच्छा बना रहता है।
- अच्छे मौसम में कार में सनरूफ होने से आपको एसी चलाने की जरूरत कम होती है और फ्रेश एयर का मजा भी मिलता है।
- कार में सनरूफ होने पर आप खुले आसमान का नजारा एंजॉय कर सकते हैं और आपको बढ़िया व्यू भी मिलेगा।
- किसी कारण से अगर आपके कार के दरवाजे लॉक हो जाते हैं, तो आप सनरूफ के जरिए उससे बाहर निकल सकते हैं।
- रात में सफर के दौरान आकाश के तारे और चंद्रमा को देखते हुए आप सफर कर सकते हैं, जो काफी बेहतरीन अनुभव देते हैं।
सनरूफ वाली कार के नुकसान
- सनरूफ वाली कार बिना सनरूफ वाली गाड़ियों से काफी महंगी होती है। इसका एक्स्ट्रा खर्च आपको कार की कीमत में बढ़ोतरी के रूप में देखने के लिए मिलेगा।
- अगर सनरूफ सही से बंद नहीं हुआ हो तो बारिश के मौसम में पानी कार के अंदर आ सकता है। इसकी वजह से कार अंदर से गीली और इलेक्ट्रॉनिक खराबी आ सकती है।
- गर्मी के मौसम में अगर आप भरी दोपहरी में ड्राइव कर रहे हो और सनरूफ खुला हुआ है, कार के अंदर गर्मी बढ़ सकती है और आपको सूरज की तेज रोशनी भी परेशान करेगी।
- सनरूफ वाली कार में टकराव या एक्सीडेंट के समय और ज्यादा खतरा हो सकता है। कुछ स्थितियों में सनरूफ खुलने से कार के अंदर खतरे की स्थिति बन सकती है।
- सनरूफ वाली गाड़ियों की नियमित देखभाल जरूरी होती है। इनमें सनरूफ के टूटने, गंदगी जमा होने से लेकर इनके रखरखाव में एक्स्ट्रा समय और पैसे लग सकते हैं।
- सनरूफ खोलकर उससे बाहर सिर निकालकर खड़े होते हैं तो आप खतरे को दावत दे रहे हैं। इस दौरान आपके सिर पर कीट-पतंग लगने के अलावा किसी पेड़ की डाल भी लग सकती है।
- सनरूफ के कारण कार की रूफ की मजबूती में कमी आ सकती है। अगर कार में सनरूफ बड़ा हो, तो छत की मजबूती को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें- शीशा खोलकर कार चलाने के नुकसान, जानिए माइलेज पर कितना पड़ता है असर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।