Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Amaze 2024 की कितनी है लंबाई-चौड़ाई, क्‍या अपने सेगमेंट की बाकी कारों से है बेहतर? पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:29 PM (IST)

    जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने हाल में ही नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की इस गाड़ी की कितनी लंबाई-चौड़ाई है। क्‍या अपने सेगमेंट में आने वाली Maruti Hyundai Tata की कारों से बेहतर है या नहीं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    लंबाई-चौड़ाई में कौन सी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार है सबसे बेहतर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Honda Amaze 2024 को 04 December 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। अपने सेगमेंट में इस गाड़ी का किनसे मुकाबला (Honda Amaze 2024 vs rivals) होता है और Dimension के मामले में कौन सी गाड़ी आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 हुई लॉन्‍च

    04 December 2024 को भारतीय बाजार में होंडा की ओर से अमेज 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। साथ ही सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें Level-2 ADAS को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, ADAS सहित मिले बेहतरीन फीचर्स, जान लें कितनी है कीमत

    Honda Amaze 2024 कितनी लंबी-चौड़ी

    होंडा की ओर से इस सेगमेंट में अमेज 2024 को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी मौजूदा दूसरी जेनरेशन की जगह तीसरी जेनरेशन अमेज को लेकर आई है। नई जेनरेशन अमेज की लंबाई 3995 एमएम रखा गया है। इसकी चौड़ाई को बढ़ाकर 1695 एमएम की जगह 1733 एमएम किया गया है।, ऊंचाई 1501 एमएम की जगह 1500 एमएम की गई है। अमेज सेकेंड जेनरेशन की तरह ही थर्ड जेनरेशन का व्‍हीलबेस भी 2470 एमएम रखा गया है। सामान रखने के लिए पहले अमेज में 420 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता था, लेकिन अब इसमें 416 लीटर का बूट स्‍पेस (Honda Amaze 2024 dimensions) मिलेगा।

    कितनी लंबी-चौड़ी है Maruti Dzire 2024

    मारुति की नई जेनरेशन Dzire 2024 की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई को 1735 एमएम रखा गया है। Maruti Dzire 2024 की ऊंचाई 1525 एमएम है और इसका व्‍हीलबेस 2450 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम रखी गई है और 4.8 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है।

    Tata Tigor का कैसा है Dimension

    Tata Motors की ओर से इस सेगमेंट में Tigor को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी 3993 एमएम लंबा बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 1677 एमएम रखी गई है और इसकी ऊंचाई को 1532 एमएम रखा गया है। टाटा टिगोर का व्‍हीलबेस 2450 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165 और 170 एमएम रखी गई है। 5.1 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 419 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।

    Hyundai Aura में कितनी है जगह

    Dimension के मामले में हुंडई की ओर से ऑरा की लंबाई 3995 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1680 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम रखी गई है। ऑरा का व्‍हीलबेस 2450 एमएम रखा गया है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम रखी गई है। इसमें सामान रखने के लिए 402 लीटर का दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Launch से पहले लीक हो गई Mahindra XEV 7e की फोटो, XUV 700 के Electric Version की क्‍या मिली जानकारी, पढ़ें खबर