Hero Glamour 125 vs Honda Shine 125: माइलेज, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन कम्यूटर बेस्ट
भारत में हाल ही में Hero Glamour 125 और Honda Shine 125 को अपेडट मिला है। दोनों को ही OBD-2B इंजन अपडेट के साथ ही नए फीचर्स भी मिले हैं। यहां पर आपको इन दोनों बाइक (Hero Glamour 125 vs Honda Shine 125) तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन सी कम्यूटर बाइक माइलेज परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेस्ट है?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में 125 cc सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल को ऑफर किया जाता है। हाल ही में Hero ने अपनी Glamour 125 तो Honda ने Shine 125 को अपडेट किया है। इस अपडेट में इन्हें कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक (Hero Glamour 125 vs Honda Shine 125) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट है?
1. कीमत
- Honda Shine 125: इसको एक्स-शोरूम कीमत 83,251 रुपये से लेकर 89,772 रुपये में पेश किया जाता है।
- Hero Glamour 125: इसको 89,998 रुपये से लेकर 94,598 रुपये की एक्स-शोरूम में पेश किया जाता है।
2. डिजाइन
- Honda Shine 125: इसका डिजाइन क्लासी और सोबर है। इसकी हेडलाइट काउल पर मेटैलिक हाइलाइट और टैंक पर प्रीमियम Honda बैजिंग दी गई है, जो इसके प्रीमियम लुक देता है।
- Hero Glamour 125: इसमें थोड़ा स्पोर्टी टच मिलता है। इसमें दिए गए कलर ऑप्शन्स और ग्राफिक्स काफी यूथफुल फील देते हैं। इसके हेडलाइट के पास मेटल बैजिंग दी गई है, लेकिन Shine की टैंक बैजिंग जितनी प्रीमियम फील नहीं देती है।
3. इंजन और परफॉर्मेंस
- Honda Shine 125: इसमें 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड OBD-2B इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- Hero Glamour 125: इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर OBD-2B इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.5PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
4. चेसिस और सस्पेंशन
दोनों ही मोटरसाइकिल (Hero Glamour 125 vs Honda Shine 125) को सिंगल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स व ट्विन-शॉक रियर सस्पेंशन दिया जाता है। इन दोनों में ही टायर सेटअप (80/100 फ्रंट और 100/80 रियर) और 17-इंच अलॉय व्हील्स एक समान मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है।
5. फीचर्स
- Honda Shine 125: इसमें पूरी तरह से डिजिटल-इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइलेंट ACG (अल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर) स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
- Hero Glamour 125: इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक और अन्य टेल-टेल लाइट जैसी सभी बुनियादी जानकारी मिलती है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एच-शेप्ड एलईडी टेललाइट और बल्ब-टाइप टर्न इंडिकेटर्स, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। इसके डिस्प्ले में रियल-टाइम माइलेज भी दिखाई देता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी मिलता है।
6. माइलेज
- Honda Shine 125: इसमें 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है, जो फुल होने पर करीब 570km किमी का माइलेज देता है। वहीं, यह एक लीटर पेट्रोल में 55kmpl तक का माइलेज देती है।
- Hero Glamour 125: इसमें 10 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है, जो फुल होने पर करीब 550 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, यह एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।