Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Destini 125 Vs Suzuki Access 125: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस स्‍कूटर को खरीदना होगा बेहतर

    भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में कई स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की ओर से इस सेगमेंट में अपने Hero Destini 125 को हाल में ही अपडेट किया गया है। 125 सीसी स्‍कूटर में Hero के नए Destini 125 को खरीदना बेहतर होगा या फिर Suzuki Access 125 स्‍कूटर का विकल्‍प ज्‍यादा बेहतर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 16 Jan 2025 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    नया Hero Destini 125 भारत में लॉन्‍च हुआ, सुजुकी एक्‍सेस से होगा बेहतर या नहीं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍कूटर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की ओर से January 2025 में ही Hero Destini 125 को लॉन्‍च किया गया है। अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Suzuki Access 125 से होता है। दोनों स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, इनमें कितना दमदार इंजन मिलता है। दोनों को किस कीमत पर खरीदा (Hero Destini 125 vs Suzuki Access 125) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Destini 125 vs Suzuki Access 125 Engine

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को दिया गया है। इसके साथ सीवीटी तकनीक और ड्राई सेंटीफ्यूगल क्‍लच को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    वहीं, सुजुकी की ओर से Access 125 में 124 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में Hero Motocorp करेगी कई नए Scooters and Motorcycle को पेश, दो वाहन हो सकते हैं लॉन्‍च

    Hero Destini 125 vs Suzuki Access 125 features

    Hero Destini 125 फे‍सलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। स्‍कूटर में एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंंकर्स, इल्‍यूमिनेटिड स्‍टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्‍ट, लंबी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्‍यूबी और 19 लीटर के बूट स्‍पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 190 एमएम फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, साइड स्‍टैंड इंजन कटऑफ को दिया गया है।

    वहीं Suzuki Access 125 में ड्रम और डिस्‍क ब्रेक का विकल्‍प, फ्रंट में 12 और रियर में 10 इंच के टायर, एलईडी हेडलाइट्स, साइड स्‍टैंड इंटरलॉक, ब्‍लूटूथ इनेबल्‍ड डिजिटल कंसोल, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच, ईको ड्राइव इल्‍यू‍मिनेशन यूएसबी सॉकेट, स्‍टोरेज के लिए फ्रंट रैक, 21.8 लीटर का अंडर सीट स्‍टोरेज, ड्यूल लगेज हुक, सेंट्रल लॉक सिस्‍टम, बड़ी सीट, वोल्‍टेज मीटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    Hero Destini 125 vs Suzuki Access 125 Price

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट्स में लाया गया है। इसकी शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 80450 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 90300 रुपये है।

    वहीं Suzuki Access 125 की एक्‍स शोरुम कीमत 80700 रुपये से शुरू होती है और राइड कनक्‍टर एडिशन डिस्‍क ब्रेक को 91800 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hero Destini 125 First Ride Review: कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर