Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rolls Royce से Aston Martin तक, ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी कारें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 05:00 PM (IST)

    ये कारें सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती हैं

    Rolls Royce से Aston Martin तक, ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी कारें

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आज हम आपको भारत की पांच ऐसी महंगी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करोड़ों लोगों के लिए एक सपना है। इन कारों में प्रीमियम फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन दिए गए हैं। ये कारें सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती हैं। जानते हैं इन कारों के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aston Martin Vanquish

    Aston Martin Vanquish में 6.0-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 560PS का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार केवल 2.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 323 किलोमीटर प्रति घंटे है। Aston Martin Vanquish की एक्स शोरूम कीमत 5.21 करोड़ रुपये है।

    Ferrari 812 Superfast

    Ferrari 812 Superfast में 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 789hp की पावर और 718Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है जो कि रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है। यह कार केवल 2.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। Ferrari 812 Superfast की एक्स शोरूम कीमत 5.2 करोड़ रुपये है।

    Lamborghini Aventador S

    इस कार में 6.5 लीटर V1 इंजन लगा है, जो 700 PS का मैक्सिमम पावर और 690 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Lamborghini Aventador S भारत में अब तक की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली कार है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह कार केवल 2.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

    Rolls Royce Wraith

    Rolls Royce Wraith में पावर के लिए 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है। यह कार अपने दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार लुक के लिए भी पहचानी जाती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 करोड़ रुपये है।

    Rolls Royce Ghost

    Rolls Royce Ghost में 6592CC का इंजन दिया गया है, जो 5250rpm पर 563bhp का मैक्सिमम पावर और 1500rpm पर 820 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Ghost की मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल 5 सेकेंड्स में हासिल कर लेती है। इसका माइलेज 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। Rolls Royce Ghost की एक्स शोरूम कीमत 5.25 करोड़ रुपये है। 

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

    अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें