आपके साथ भी हो सकती है गुरुग्राम जैसी रोडरेज घटना, बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
कुछ दिन पहले आपने खबर पढ़ी या वीडियो देखा होगा कि ग्रुरुग्राम में बाइक राइडर्स के ग्रुप के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उन लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपको ऐसे रोड रेज का सामना करना पड़ जाता है तो आप इससे कैसे निपट सकते हैं?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ लोगों ने एक बाइकर्स के ग्रुप पर हमला किया था। उन लोगों ने एक बाइकर के साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी मोटरसाइकिल को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए बाइकर्स के ग्रुप पर हमला करने वाले लोगों को हिरासत में लिया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं, अगर आपके साथ भी ऐसी रोड रेज घटना होती है, तो आपको ऐसी मुसीबत का सामना किस तरह से करना चाहिए।
1. शांत रहें और धैर्य न खोएं
अगर आपके साथ ऐसी घटना होती है, तो इस दौरान आपको अपना धैर्य बनाकर रखना है। इसके साथ ही दूसरे पक्ष को यह समझाने का प्रयास करें कि आप स्थिति को विनम्र तरीके से संभालने के लिए तैयार है। आपका पहले माफी मांगना बहुत मददगार हो सकता है और एक बार जब स्थिति शांत हो जाए, तो आप अपनी बात को दूसरे पक्ष को समझा सकते हैं। इन स्थितियों में गुस्सा करने से बहस और झगड़े की संभावना को बढ़ा देते हैं।
2. सबसे पहले खुद को बचाएं
अगर आप किसी को अनुचित तरीके से सवारी या ड्राइविंग करते हुए देखते हैं, तो उससे आपको उचित दूरी बनाकर रखने का प्रयास करें या फिर कुछ देर के लिए रुक जाएं, जिससे वह आपके अच्छी खासी दूरी पर निकल जाएं। अगर आप किसी ऐसी स्थिति में पड़ जाते हैं, जिसमें आपको कोई आपको आक्रामक तरीके से रोकने की कोशिश कर रहा है, तो आपको निकटतम पुलिस स्टेशन तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए।
3. राहगीरों में मांगे मदद
अगर आपके सामने कोई ऐसी स्थिति आ जाती है, जिसमें आपको या फिर आपकी बाइक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, तो आपको एक तरफ हट जाना चाहिए और आपको पहले खुद बचाना चाहिए। क्योंकि मोटरसाइकिल की मरम्मत की जा सकती है, लेकिन अगर आपको चोट लग जाए तो उससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है। अगर आप अकेले है, तो राहगीरों से मदद मांगे।
4. पूरी स्थिति का वीडियो बनाएं
गुरुग्राम में जो घटना हुई, इसमें बाइकर्स के पास उसकी पूरी वीडियो थी, जिसकी वजह से उन्हें कानूनी रूप से स्थिति को सुलझाने में मदद मिली। इसलिए स्थिति के बारे में फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए अपने स्मार्टफोन या एक्शन कैमरे का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। दूसरे पक्ष की कार की नंबर प्लेट और चेहरे को रिकॉर्ड करने की कोशिश करें। इससे आपको उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
अगर आपकी कार में डैशकैम लगा हुआ है, तो घटना का पूरा वीडियो काफी आसानी से बन जाएगा, जिससे आपको इंश्योरेंस क्लेम लेने से लेकर हमलावर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में मदद मिलेगी।
"रोड रेज की घटना के दौरान डैशकैम आपका भरोसेमंद साथी बन सकता है। यह हर पल की हाई-डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, जिससे सच में क्या हुआ ये और गलती किस की थी ये साफ-साफ देखा जा सकता है। यही नहीं, अगर कभी कोई एक्सिडेंट या टक्कर भी हो जाए तो इसका कॉलीज़न डिटेक्शन G-सेंसर ऐसी महत्वपूर्ण और निर्णायक फुटेज को भी अपने आप सेव कर लेता है, ताकि सबूत कभी न मिटें। भले ही दिन हो या रात, यह हर ड्राइव को पूरी क्लैरिटी के साथ रिकॉर्ड करने में सक्षम है।"
निखिल राजपाल, फाउंडर और CEO, Qubo
5. घटना के बारे में पुलिस को बताएं
अगर आपके साथ कोई ऐसी घटना होती है, तो आपको इसे बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें। पुलिस सबूतों की जांच करने के साथ ही कानूनी रूप से हल करेगी।
यह भी पढ़ें- कलर कोड वाले स्टीकर से कैसे मिलती है कार की जानकारी, जानें कैसे और कहां पर करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।