Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tips: सामान्‍य कार को देना चाहते हैं लग्‍जरी लुक, तो किन तरीकों से होगा संभव, जानें डिटेल

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 10:00 AM (IST)

    देश में लोग लंबे समय के लिए किसी एक कार का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार वह अपनी साधारण कार को चलाते हुए बोर हो जाते हैं। अगर आप भी अपनी सामान्‍य कार को लग्‍जरी कार की तरह बनाना चाहते हैं। तो क्‍या ऐसा संभव हो सकता है। सामान्‍य कार को लग्‍जरी कार की तरह बनाने में किन बातों का ध्‍यान (Car Tips) रखना चाहिए। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    इन Car Tips से सामान्‍य गाड़ी को दें लग्‍जरी कार जैसा लुक। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लगातार बेहतर होती तकनीक और अपडेटेड फीचर्स वाली कार हर किसी को काफी ज्‍यादा पसंद होती है। लेकिन अगर अपनी सामान्‍य कार को भी लंबे समय तक उपयोग करने के बाद बोर हो चुके हैं, तो भी उसे कुछ कार टिप्‍स के साथ लग्‍जरी कार में बदला जा सकता है। ऐसा किस तरह से किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर और अलॉय व्‍हील्‍स बदलें

    कोई भी व्‍यक्ति सबसे पहले कार को बाहर से देखता है। ऐसे में अगर आप अपनी कार को लग्‍जरी कार जैसा लुक देना चाहते हैं तो उसके एक्‍सटीरियर पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत होगी। कार के अलॉय व्‍हील्‍स और टायर को बदलकर भी लुक में काफी बदलाव लाया जा सकता है। इसके लिए बाजार में कई तरह के विकल्‍प मिल जाते हैं। साथ ही इनको हर तरह की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: Matte फिनिश पेंट का किस तरह रखें ध्‍यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जानें डिटेल

    लाइट्स में करें यह बदलाव

    पुरानी कारों में ज्‍यादातर हेलोजन बल्‍ब को दिया जाता है। लेकिन अगर आप अपनी कार को लग्‍जरी कार जैसा बनाना चाहते हैं तो फिर उसमें हेलोजन बल्‍ब की जगह एलईडी या प्रोजेक्‍टर हेडलैंप को लगाया जा सकता है। बाजार में कई तरह की क्‍वालिटी और विकल्‍प के साथ इनको आसानी से कार में लगाया जा सकता है।

    इंटीरियर भी है जरूरी

    कार के एक्‍सटीरियर में बदलाव के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव करके सामान्‍य कार को लग्‍जरी कार जैसा लुक दिया जा सकता है। कार के इंटीरियर में सीट कवर, स्‍टेयरिंग व्‍हील कवर, मैट को बदला जा सकता है। कार को अपडेट करने के लिए अगर आपका बजट थोड़ा ज्‍यादा हो तो फिर गाड़ी में एंबिएंट लाइट, 360 डिग्री कैमरा, सनशेड और डैशकैम जैसे फीचर्स के साथ कार को लग्‍जरी लुक दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Car AC: इन गर्मियों में कार के एसी से होगी बेहतरीन कूलिंग, बस ध्‍यान रखनी होंगी ये बातें