Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी से शिमला, मनाली या मसूरी जाने का है प्लान? पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 03:11 PM (IST)

    जिनमें से एक पहाड़ पर चढ़ते वक्त ओवरटेकिंग है। वाहन चालक को कार ढलान पर चढ़ाते वक्त मुश्किल घुमावदार मोड़ पर सामने से आने वाली कार का अंदाज़ा नहीं हो पाता है। ऐसे में खतरनाक मोड़ों पर दुर्घटना की संभानाएं बढ़ जाती हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप विकेंड या फिर हॉलिडे मनाने के लिए मनाली, शिमला जैसे पहाडों पर अपनी गाड़ी के साथ जाना चाहते हैं तो थोड़ी तैयारी के साथ जाएं ताकि आपको कोई दिक्कत न हो सके। बहुत से लोग जोश में आकर पहाडों पर गाड़ी लेकर चले जाते हैं, जहां उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप पहाड़ों पर बिफिक्री से अपनी गाड़ी चला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घिसे हुए टायर्स को कहें बॉय

    पहाड़ों पर ड्राइविंग करने के लिए कारों के टायर्स की ग्रिप बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आप भी अपनी कार से पहाड़ों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले यह चेक कर लीजिए कि टायर्स ज्यादा घिसे हुए तो नहीं हैं। अगर ऐसा है तो टायर्स बदलवा लीजिए, क्योंकि पहाड़ों पर इससे कार के फिसलने का खतरा बना रहेगा और आपको दिक्कत हो सकती है।

    गाड़ी की सर्विसिंग जरूर करवाएं

    अगर आप पहाड़ों पर कार से जाने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले कार की सर्विस करवा लीजिए, जिससे कार का इंजन एकदम मस्त चलेगा और किसी भी प्रकार की आने वाली दिक्कत के बारे में पता चल जाएगा।

    चढ़ाई पर ओवरटेकिंग से बचें

    पहाड़ों पर कार चलाते वक्त कई बातों का ध्यान ड्राइवर को रखना चाहिए। जिनमें से एक पहाड़ पर चढ़ते वक्त ओवरटेकिंग है। वाहन चालक को कार ढलान पर चढ़ाते वक्त मुश्किल घुमावदार मोड़ पर सामने से आने वाली कार का अंदाज़ा नहीं हो पाता है। ऐसे में खतरनाक मोड़ों पर दुर्घटना की संभानाएं बढ़ जाती हैं।

    ब्रेक और गियर का सही से करें इस्तेमाल

    पहाड़ी इलाकों में कार चलाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यह भी सही बात है कि पहाड़ पर एक छोटी सी गलती आपको बड़े जोखिम में डाल सकती है। इसलिए ड्राइविंग के वक्त आपको गियर और ब्रेक के इस्तेमाल की सही जानकारी होना आवश्यक है। पहाड़ी इलाके के रास्ते खड़े ढलान और खतरनाक मोड़ो से भरे होते है। इसीलिए खड़ी ढलान पर चढ़ते या नीचे उतरते समय ब्रेक का उपयोग कम करें और दूसरे या तीसरे गियर का इस्तेमाल करें।