Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Car Features: वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स से आसान हो जाता है सफर, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:43 AM (IST)

    Best Car Features दुनिया भर में कार कंपनियों की ओर से अपनी कारों में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। भारत के बाजार में ऑफर की जाने वाली कारों में कुछ ऐसे फीचर्स को दिया जाता है जिनके कारण कार से सफर करने में काफी ज्‍यादा आसानी हो जाती है। ऐसे कौन से फीचर्स की जानकारी हम दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    कार में किस तरह के फीचर्स से सफर में आसानी हो जाती है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में भी लगातार सुधार हो रहे हैं। कंपनियों की ओर से अपनी कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाने लगा है। हम इस खबर में आपको मॉडर्न कारों में मिलने वाले ऐसे पांच फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। जिनके कारण कार से सफर करना काफी ज्‍यादा आसान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ventilated Seats/ Heated Seats

    गर्मियों के साथ ही सर्दियों के दौरान भी लोग कार में सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसे मौसम में अगर गाड़ी में वेंटिलेटिड या हीटेड सीट्स हो तो सफर के दौरान काफी आसानी होती है। वेंटिलेटिड सीट्स से तो एसी की ठंडी हवा लगती है। लेकिन हीटेड सीट्स के फीचर के साथ आने वाली कारों में सर्दियों में भी सीट का गर्म रखा जा सकता है। यह फीचर सीट के अंदर दिए जाते हैं, जिसमें छोटे छोटे छिद्रों से हवा बाहर आती है। जिससे कार सवार को राहत मिलती है।

    यह भी पढ़ें- नई CNG कार खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो ये रहे 8 लाख से कम कीमत में तीन अफॉर्डेबल ऑप्शन

    Cruise Control

    देश में लगातार सड़कों की स्थिति बेहतर हो रही है। नए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं, जिस कारण लोग अब लंबी दूरी की यात्रा को अपनी कारों से भी करना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में कार से लंबी दूरी की यात्रा के कारण ड्राइवर को थकान भी हो जाती है। लेकिन अगर कार में क्रूज कंट्रोल जैसा फीचर हो तो सफर करने में आसानी होती है। इस फीचर के कारण गाड़ी की स्‍पीड को तय करने के बाद एक्‍सीलेरेटर देने की जरुरत नहीं होती। उतनी ही स्‍पीड पर कार खुद चलती है जिससे ड्राइवर को कम थकान होती है। 

    Automatic Climate Control

    नए जमाने की कारों में ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर को दिया जाता है। इस फीचर के कारण गर्मियों के दौरान कार में सफर करना काफी आसान हो जाता है। यह फीचर केबिन में तापमान को एक जैसा रखने में मदद करता है। इसके लिए यह खुद ही फैन की स्‍पीड को तय करता है, जिससे केबिन का तापमान बाहर के मुकाबले एक जैसा होता है।

    Heads Up Display

    कारों में हेड अप डिस्‍प्‍ले जैसे फीचर को भी दिया जाता है। इस फीचर के कारण ड्राइवर को सफर के दौरान स्‍पीड या अन्‍य जानकारियों को देखने के लिए सड़क पर से नजर हटाने की जरूरत नहीं पड़ती। ड्राइवर के सामने की ओर डैशबोर्ड पर एक ग्‍लास जैसी स्‍क्रीन में ही कई जानकारियों को देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 के बेस वेरिएंट V में मिलते हैं कैसे फीचर्स, कितना दमदार है इंजन, क्‍या खरीदना होगा सही? पढ़ें खबर

    comedy show banner