Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Safety Sensors: अब हादसों से रहें बेफिक्र! मॉडर्न कारों के ऐसे सेंसर जो हर सफर को बना देंगे सुरक्षित

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    Car Safety Sensors दुनियाभर में काफी कम समय में कारें एडवांस हो रही हैं। कारों को मॉडर्न बनाने के साथ ही कई नए तरह के फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है। खास तरह के सेंसर के जरिए कारों को एडवांस बनाया जा रहा है। किस प्रकार के सेंसर के साथ कारों को ज्‍यादा बेहतर और सुरक्षित बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किस तरह के सेंसर से कार ज्‍यादा सुरक्षित होती है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई ऐसी कारों को ऑफर किया जा रहा है, जो न सिर्फ फीचर्स के मामले में काफी ज्‍यादा बेहतर हैं, बल्कि कई ऐसी कारें भी हैं जिनमें सेफ्टी फीचर्स को प्राथमिकता दी जाती है। सुरक्षा के लिए ऐसे कई सेंसर को दिया जाता है, जिनसे हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। किस सेंसर्स के जरिए ऐसा किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट बेल्‍ट सेंसर

    कारों में पहले सीट बेल्ट नहीं लगाने पर किसी तरह का अलर्ट नहीं दिया जाता था। लेकिन अब नई कारों सीट बेल्‍ट न लगाने पर बीप की आवाज आने लगती है। यह आवाज सीट बेल्ट सेंसर के कारण आती है। जिससे यह ध्‍यान रहता है कि कार में सवार लोगों ने सीट बेल्‍ट नहीं लगाई है और इसी कारण सीट बेल्‍ट लगाई जाती है और इससे सुरक्षा बढ़ जाती है।

    ADAS

    कारों में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी ऑफर किया जाता है। जो एक तरह से सेंसर होता है। इस तरह के सेंसर के कारण कार के आगे किसी वाहन या वस्‍तु के आने के कारण कार खुद से रुक जाती है। जिससे हादसा होने का खतरा खत्‍म हो जाता है।

    रिवर्स पार्किंग सेंसर

    कारों में कार रिवर्स करते हुए सबसे ज्‍यादा हादसा होने का खतरा होता है। लेकिन कारों में मिलने वाले रिवर्स पार्किंग सेंसर के कारण अब कार को रिवर्स करना ज्‍यादा सुरक्षित हो गया है। इस तरह के सेंसर को कई कारों में आगे भी दिया जा रहा है।

    किन कारों में मिलते हैं फीचर्स

    अगर बात करें कि इस तरह के फीचर्स को किन कारों में दिया जाता है, तो उनमें सबसे सस्‍ती कार Maruti Alto K10 भी शामिल है। इस कार में ADAS के अलावा बाकी दोनों तरह के सेंसर्स को दिया जाता है।