Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह कार स्टार्ट करते ही सबसे पहले करें ये एक काम, डबल हो जाएगी इंजन की लाइफ

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    बहुत से लोग सुबह अपनी कार को स्टार्ट करते है और गियर में डालते हैं और अपने ऑफिस या अपने गंतव्य के लिए चल पड़ते हैं। ऐसा करने से कार के इंजन पर काफी बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से उसकी परफॉर्मेंस कम होने के साथ ही माइलेज भी कम हो जाता है। हम आपको बता रहे हैं कार स्टार्ट करते ही आपको क्या करना चाहिए?

    Hero Image
    सुबह कार स्टार्ट करते वक्त ये गलती करने से बचें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि उनकी कार काफी ज्यादा पुरानी नहीं हुई, लेकिन उसके बाद भी उनको कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कार के बारे में ऐसी कई सावधानियां होती है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं। उनकी इन गलतियों का असर कार के इंजन पर पड़ता है। इन गलतियों में से एक सुबह के समय कार को स्टार्ट करते हुए उसे लेकर निकल पड़ना है। इसका आपकी कार के ऊपर काफी बुरा असर पड़ता है। सुबह कार को स्टार्ट करने के दौरान केवल 40 सेकंड देने पर इंजन में आने वाली समस्या करीब 90 फीसद तक कम हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार स्टार्ट करके ही क्या करें?

    बहुत से लोग होते हैं, जो सुबह कार स्टार्ट करते ही चल पड़ते हैं। इसका कार के इंजन पर काफी बुरा असर पड़ता है। जब भी आप दिन में पहली बार कार स्टार्ट करने जा रहे हैं, तो आपको कार को बिना गियर में डाले इंजन को रन करना चाहिए। दरअसल, जब रातभर कार खड़ी रहती है, तो उससे इंजन ऑयल एक जगह पर आकर जमा हो जाता है। वहीं, जब आप कार को स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर तक इसकी आइडलिंग करते हैं, तो इससे इंजन ऑयल हर पार्ट तक पहुंच जाता है। इससे इंजन की लुब्रिकेशन हो जाती है।

    सही से लुब्रिकेशन नहीं होने पर क्या होगा?

    कार के इंजन का लुब्रिकेशन सही से नहीं होता है, तो अंदर के पार्ट्स घिसने लगते हैं। जिसकी वजह से इंजन की लाइफ कम होने लग जाती है। जब आप कार के इंजन की आइडलिंग सही से करेंगे, तो उसकी परफॉर्मेंस अच्छा होने के साथ ही माइलेज भी बेहतर मिलेगा।

    कैसे चेक करें सही से हुआ लुब्रिकेशन?

    कार के इंजन का लुब्रिकेशन सही से हुआ या फिर नहीं, इसकी जानकारी आपको RPM मीटर पर मिल जाएगी। जब आप कार को स्टार्ट करते हैं, तो उसके RPM मीटर की सुई 1000 के आसपास रहती है। इस दौरान आपको कार को गियर में नहीं डालना है। कार को स्टार्ट करने के बाद आपको RPM मीटर की सुई 1000 के नीचे आने का इंतजार करना है। एक मिनट के अंदर RPM 700-800 के बीच आ जाएगा। जब RPM मीटर की सुई इनके बीच आ जाए, तो आप कार को गियर में डालकर ड्राइव करना शुरू कर सकते हैं।

    यह भी पड़ें- गर्मी के मौसम में कार को रखना है ठंडा, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान