Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric vs Petrol Scooter: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर, किसे खरीदना ज्यागा फायदे का सौदा

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    Electric vs Petrol Scooter हम यहां पर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर में से कौन बेहतर है इसके बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि इन दोनों में किसे लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यहां पर यह भी बता रहे हैं कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर के फायदे और नुकसान क्या है?

    Hero Image
    Electric vs Petrol Scooter कौन ज्यादा फायदेमंद।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ी है। वहीं, मेरे आसपास रहने वाले लोग, चाहे वो मेरे साथ काम करते है या फिर आस-पड़ोस में रहते है तकरीबन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की बात मुझसे करते हैं। ऐसा नहीं है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ी है तो पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर की डिमांड कम हो गई है। पिछले कुछ महीनों में मुझसे कई लोग पुछ चुके हैं कि कौन-सा स्कूटर लेना सही रहेगा, इलेक्ट्रिक या फिर पेट्रोल स्कूटर। जिसे देखते हुए मैं यहां पर आपको कुछ पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बता रहा हूं कि इन दोनों स्कूटर में से कौन ज्यादा बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. पर्यावरणीय प्रभाव

    • इलेक्ट्रिक स्कूटर: अगर आप पर्यावरण को ध्यान में रखकर स्कूटर लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल ठीक रहने वाली है। इससे न के बराबर पेट्रोल निकलता है। यह हवा में CO2 का उत्सर्जन नहीं करते, जिससे प्रदूषण कम होता है।
    • पेट्रोल स्कूटर: यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में ज्यादा प्रदूषण फैलाता है। दरअसल इसे सड़क पर चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है, जो इंजन में जलने पर CO2 और अन्य हानिकारक गैसें वातावरण में छोड़ता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं।

    electric scooter

    2. फ्यूल इफेक्ट

    • इलेक्ट्रिक स्कूटर: इसे चार्ज करने में काफी कम लागत आती है। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में तकरीबन 1 यूनिट (kWh) बिजली का खर्च लगता है और आप कम लागत में लंबी यात्रा कर सकते हैं।
    • पेट्रोल स्कूटर: पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आपको इसकी माइलेज के आधार पर आपको हर समय पेट्रोल भरवाना पड़ता है, जिसकी वजह से आपको खर्च भी बढ़ सकता है।

    3. मेंटेनेंस और सर्विसिंग

    • इलेक्ट्रिक स्कूटर: इसका मेंटेनेंस काफी आसान होता है। इसमें कम से कम चलने वाले पार्ट्स होते हैं, जैसे कि इंजन और गियर सिस्टम जो पेट्रोल स्कूटर को सड़क पर चलने में मददगार होते हैं।
    • पेट्रोल स्कूटर: इसमें इंजन, गियर, एग्जॉस्ट, और अन्य कई पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह सही से काम करें इसके लिए व्हीकल की समय-समय पर सर्विसिंग और मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। यह कई बार महंगा भी हो सकता है।

    petrol scooter

    4. माइलेज, रेंज और चार्जिंग टाइम

    • इलेक्ट्रिक स्कूटर: तकरीबन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज 60-100 किलोमीटर के बीच होती है, जो मॉडल और बैटरी कैपेसिटी पर निर्भर करता है। वहीं, इन्हें चार्ज करने में समय भी लगता है, जो लगभग 4-8 घंटे तक का हो सकता है।
    • पेट्रोल स्कूटर: इनका माइलेज ज्यादा होता है, एक बार पूरी टंकी भरवाने पर यह तकरीबन 200-300 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल भरवाने में महज कुछ मिनट का समय लगता है, जिससे यह लंबी दूरी के लिए ज्यादा उपयुक्त होते हैं।

    5. फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस

    • इलेक्ट्रिक स्कूटर: इसमें साइलेंट मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो शोर नहीं मचाते हैं। इसके अलावा, यह कम वाइब्रेशन करते हैं, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है।
    • पेट्रोल स्कूटर: इसमें लगा हुआ इंजन वाइब्रेशन करने के साथ ही शोर भी मचाता है, जो कुछ लोगों को  असुविधाजनक लग सकता है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ज्यादा स्थिरता और पावर देती है।

    यह भी पढ़ें- कब ज्यादा धुआं देने लगती है मोटरसाइकिल या स्कूटर, परफॉर्मेंस पर कितना पड़ता है असर?