Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब ज्यादा धुआं देने लगती है मोटरसाइकिल या स्कूटर, परफॉर्मेंस पर कितना पड़ता है असर?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    Bike Smoke Problem आपने कई मोटरसाइकिल और स्कूटर को देखा होगा जिसमें से काफी ज्यादा मात्रा में धुआं निकलता है। तब आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर यह होता क्यों है? हम यहां पर आपके इस सवाल का जवाब देने के साथ ही यह भी बता रहे हैं कि मोटरसाइकिल से ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने पर परफॉर्मेंस और माइलेज पर क्या असर पड़ता है?

    Hero Image
    मोटरसाइकिल या स्कूटर से ज्याजा धुआं कब निकलता है?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी ICE मोटरसाइकिल या स्कूटर से ज्यादा धुआं का निकलना एक सामान्य समस्या है, जो व्हीकल के सही से काम न करने का संकेत देता है। वहीं, उससे ज्यादा मात्रा में धुआं निकलना न केवल इंजन के खराबी का संकेत देता है, बल्कि उसके परफॉर्मेंस और माइलेज पर भी असर डालता है। इस समस्या को देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आखिरकार किन वजहों से मोटरसाइकिल या स्कूटर से ज्यादा धुआं निकलने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा धुआं निकलने के कारण

    1. इंजन ऑयल की समस्या: मोटरसाइकिल से ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने के पीछे का कारण (bike smoke causes) इंजन ऑयल की खराब क्वालिटी हो सकती है। अगर इंजन में ज्यादा ऑयल पड़ जाए या फिर खराब क्वालिटी का हो तो इंजन में ऑयल पूरी तरह से जल नहीं पाता है, जिसकी वजह से नीला या सफेद धुआं निकलने लगता है।
    2. फ्यूल मिक्सचर की गड़बड़ी: अगर का फ्यूल का मिश्रण (एयर और फ्यूल का अनुपात) ज्यादा गाढ़ा हो जाता है तो इंजन के लिए फ्यूल पूरी तरह से जलने में सक्षम नहीं होता है। इससे जलने के बाद धुआं ज्यादा मात्रा में मोटरसाइकिल से निकलने लगता है।
    3. एग्जॉस्ट सिस्टम की समस्या: अगर मोटरसाइकिल या स्कूटर के एग्जॉस्ट सिस्टम में किसी तरह की रुकावट हो या फिर वह सही से काम न कर रहा हो, उससे ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने लगता है।
    4. इंजन की खराबी: इंजन के अंदर पिस्टन रिंग्स वाल्व या सिलिंडर में किसी तरह की अगर खराबी आती है, तो बाइक या स्कूटर (scooter engine issues) से ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने लगता है। इनमें खराबी होने की वजह से सही मात्रा में फ्यूल और हवा नहीं मिल पाते हैं और फिर गाड़ी ज्यादा धुआं देने लगती है।

    परफॉर्मेंस पर असर

    1. पावर की कमी: जब इंजन में फ्यूल सही से नहीं बर्न होता है तो फिर वहां पर कार्बन जमा होने लग जाता है, जो पावर को प्रभावित करता है। इसकी वजह से बाइक की स्पीड और पावर में कमी आ सकती है।
    2. माइलेज कम मिलना: बाइक या स्कूटर से ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने से फ्यूल सही तरीके से नहीं बर्न पाता है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। इसकी वजह से बाइक माइलेज कम देने लग जाती है।
    3. इंजन की लाइफ: अगर आप बाइक या स्कूटर की इस समस्या को समय रहते नहीं ठीक करवाते हैं, तो इंजन की उम्र कम हो सकती है। इतना ही इंजन बहुत जल्दी खराब हो हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- बाइक से निकल रहा है सफेद धुआं तो हो सकते हैं ये कारण, न करें लापरवाही नहीं तो होगा बड़ा नुकसान