Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric car under 20 Lakh: 20 लाख रुपये से कम कीमत में आती है ये ईवी कारें, जानें इनमें क्या कुछ है खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    क्या आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये का है। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। Tata Tiago की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.03 लाख रुपये है।

    Hero Image
    20 लाख रुपये से कम कीमत में आती है ये ईवी कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। क्या आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये का है, तो आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet

    अगर आपका बजट 20 लाख रुपये का है तो हमारी लिस्ट में एमजी कॉमेट है। जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक है। इस कार में 17.3 kWh की बैटरी पैक मिलती है। जो सिंगल चार्ज में 230 किमी तक का माइलेज देती है।

    Tata Tiago

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा की इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.03 लाख रुपये है। इसमें 24 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो 315 किमी तक का माइलेज देती है।

    Tata Tigor

    तीसरे नंबर पर टाटा की टिगोर इलेक्ट्रिक कार है। ये एक सेडान कार है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये एक्स -शोरूम है। इसमें 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो 315 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

    Mahindra xuv400

    भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार की कीमत 18.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस कार में 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस कार का रेंज 456 मिलता है।

    Tata Nexon EV Max

    हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स है। इसकी कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.54 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो 453 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है।

    यह भी पढ़ें-

    इन इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से पहले यहां देखें वेटिंग पीरियड की लिस्ट, Mahindra से लेकर Tata तक शामिल