Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से पहले यहां देखें वेटिंग पीरियड की लिस्ट, Mahindra से लेकर Tata तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 06:52 PM (IST)

    अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ईवी के वेटिंग पीरियड की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक है। Tata Tigor EV टाटा की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक सेडान है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Before buying these electric cars, see here the list of waiting period

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इस समय इंडियन मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है। इस लिस्ट में टाटा से लेकर महिंद्रा की कारें शामिल है। अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ईवी के वेटिंग पीरियड की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV

    भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक है। इस कार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को डेढ़ महीने से लेकर 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    Tata Tiago EV

    भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये सबसे इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में से एक है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.03 लाख रुपये है। इस कार को खरीदने से पहले आपको 3 महीने से अधिक का इंतजार करना पड़ता है।

    Tata Tigor EV

    ये टाटा की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक सेडान है। इस कार की एक्स शोरूम की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये है। इस कार की डिलीवरी में भी आपको 1 से 3 महीने तक का इंतजार करना होगा।

    Tata Nexon EV

    देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन है। इस कार की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 19.54 लाख रुपये तक है। इस कार के लिए आपको एक महीने से लेकर 3.5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    Mahindra XUV400 EV

    महिंद्रा भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारों को निकलती है। इस कार की एक्स शोरूम की कीमत 15.98 लाख रुपये से लेकर 18.98 लाख रुपये तक है। इस कार के लिए आपको 2 से 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।