कैसा होता है इलेक्ट्रिक कार का इंजन और गियर बॉक्स, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से कितना अलग
क्या आपके भी मन में ये सवाल आता है कि इलेक्ट्रिक कार में गियर बॉक्स होता है कि नहीं । अगर इलेक्ट्रिक कार में गियर बॉक्स नहीं होता है तो कार कैसे चलती है? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां कारों के प्रोडक्शन में तेजी ला रही है। अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि कार खरीदने से पहले रेंज और टॉप स्पीड के अलावा मोटर की क्षमता जरूर चेक करें। अगर इलेक्ट्रिक कार में गियर बॉक्स नहीं होता है तो कार कैसे चलती है? चलिए आपके इस सवाल का उत्तर देते हैं।
इलेक्ट्रिक कार में नहीं होता गियरबॉक्स
आपको बता दें इलेक्ट्रिक कार में गियर बॉक्स नहीं होता है, लेकिन इसमें गियर शिफ्ट करने के लिए लीवर की जरुरत नहीं होती है। इसे चलाने के लिए अलग-अलग मोड्स मिलते हैं। पेट्रोल वाली कार में गियर बॉक्स होता है लेकिन ईवी में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन होता है। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक कार में 1 गियर होता है । इलेक्ट्रिक कार और अन्य कारों के बीच सबसे बड़ा अंतर पावरट्रेन का होता है। इसमें मल्टी स्पीड ट्रांसमिशन की जगह सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन रेगुलेटर होता है।
मोटर से मिलती है पावर
जो लोग मैनुअल कार को चलाते हैं वो लोग स्पीड के साथ बैलेस बनाकर रखने के लिए गियर को बदलते हैं। आईसी इंजन में एक निश्चित आरपीएम पर पहुंचने के बाद पावर मिलती है। इसी वजह से गियर को बदला जाता है। लेकिन इसके विपरीत इलेक्ट्रिक कार में ऐसा कुछ नहीं होता है।
आप इसमें मल्टी स्पीड गियर बॉक्स के जरिए स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इंजन की बात करें तो ईवी कार में इलेक्ट्रिक मोटर ही होता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को आप इंजन कह सकते हैं। इसमें बराबर मात्रा में टॉर्क मिलती है एक निश्चित रेंज पर आरपीएम सेट होता है। इसे इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए पावर मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।