Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: Electric Segment में कौन सी बाइक और स्‍कूटर को लाया गया भारत

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    Electric Two-Wheelers 2024 साल 2024 में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती रेंज पावर और किफायती कीमतें यह साबित कर रही हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भविष्य बहुत उज्जवल है। आइए जानते हैं कि साल 2024 में भारत में कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए।

    Hero Image
    साल 2024 में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग तो अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। वहीं, साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं कि इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Bajaj Chetak

    कीमत- 1.20 लाख से लेकर 1.27 लाख रुपये तक।

    हाल ही में बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया है। इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो 3501, 3502 और 3503 है। अभी तक इसके टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये और मिड-स्पेक 3502 की कीमत 1.20 लाख रुपये है। इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने पर 153 किमी तक की रेंज देती है।

    2. TVS iQube

    कीमत: 1.07 लाख से लेकर 1.37 लाख रुपये तक।

    • iQube Base Variant: यह नया बेस वेरिएंट किफायती है, जिससे iQube की कीमत और भी कम हो गई है।
    • iQube ST: इस वेरिएंट में दो नए सब-वेरिएंट्स आए हैं, जिससे आपको और भी बेहतर फीचर्स मिलते हैं। यह स्कूटर आपके रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है। TVS iQube अपनी बेस्ट रेंज और किफायती कीमत के साथ एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

    3. Ather Energy

    Ather 450 Apex

    कीमत: 1.96 लाख रुपये।

    Ather Energy की 450 सीरीज की सबसे पावरफुल स्कूटर Ather 450 Apex है। इसमें 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है और 0-40 किमी/घंटा तक पहुंचने में केवल 2.9 सेकंड का समय लगता है। इसकी डिजाइन बहुत ही आकर्षक है, और यह सबसे ज़्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी रेंज 157 किमी तक है।

    Ather Rizta

    कीमत: 1.12 लाख से लेकर 1.49 लाख रुपये तक।

    अगर आप एक फैमिली स्कूटर चाहते हैं, तो Ather Rizta आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें बड़ी स्टोरेज स्पेस है और इसका डिजाइन भी कुछ अलग है। इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 123 किमी तक की रेंज देती है।

    4. Ola Electric

    Ola S1 X (4kWh)

    कीमत: 74,999 रुपये से लेकर 95,999 रुपये तक।

    Ola S1 X का नया वेरिएंट 4kWh बैटरी के साथ आता है, जो 190 किमी की रेंज और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। यह एक किफायती और दमदार स्कूटर है जो हर प्रकार की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

    Ola Roadster Range

    कीमत: 1.05 लाख से लेकर 1.40 लाख रुपये तक।

    Ola Electric ने अपनी नई Roadster रेंज लॉन्च की है, जिसमें तीन वेरिएंट्स – Roadster X, Roadster, और Roadster Pro शामिल हैं। इन बाइक्स में दमदार रेंज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है। इनकी बुकिंग्स जनवरी 2025 से शुरू होंगी।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुई ये सबसे दिलचस्प Bikes, 125cc से लेकर 1300cc तक शामिल