Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुई ये सबसे दिलचस्प Bikes, 125cc से लेकर 1300cc तक शामिल
two-wheeler launches 2024साल 2024 में कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च हुई है जिसकी एक लंबी लिस्ट है। इस साल हर तरह के राइडर के लिए मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हुई है। चाहे वो कंप्यूटर बाइक हो या फिर क्रूजर मोटरसाइकिल। यह बाइक कई इंजन साइज स्टाइल और फीचर्स के साथ आई है। आइए जानते हैं कि साल 2024 में कौन-कौन सी बाइक लॉन्च हुई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में कुछ नए और दिलचस्प मॉडल्स देखने के लिए मिले हैं। यह बाइक्स हर राइडर की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। चाहे आपको एक सस्ती और स्टाइलिश 125 cc बाइक चाहिए हो या फिर 650 cc क्रूजर मोटरसाइकिल। इस साल मोटरसाइकिलों की लिस्ट में हर किसी के लिए कुछ खास रहा है। आइए जानते हैं कि साल 2024 में लॉन्च हुई टॉप मोटरसाइकिल के बारे में।
1. Bajaj Pulsar N125
कीमत: 93,900 रुपये।
पल्सर N 125 को 124cc का एयर-कूल्ड इंजन के साथ नया डिजाइन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 12 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें डिजिटल डैश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2. Hero Xtreme 125R
कीमत: 1,04,000 रुपये
हीरो की Xtreme 125R में 125 cc का इंजन दिया गया है, जो 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी शार्प स्टाइल और एगाइल हैंडलिंग इसे खास बनाती है।
3. Bajaj Freedom 125
कीमत: 80,000 रुपये।
Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल है। यह बाइक पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकती है। इसमें 125 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.3 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, CNG पर यह बाइक 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। यानी, दोनों टैंकों पर यह बाइक लगभग 330 किलोमीटर की संयुक्त रेंज देती है।
4. Jawa 42 FJ
कीमत: 1.99 लाख से लेकर 2.20 लाख रुपये तक।
जावा 42 FJ में 334 cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.2 PS की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है।
5. Bajaj Pulsar NS400Z
कीमत: 1.85 लाख रुपये।
पल्सर NS400Z में 73cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें USD फोर्क्स, ड्यूल-चैनल ABS और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
6. Royal Enfield Guerrilla 450
कीमत: 2.39 लाख से लेकर 2.54 लाख रुपये तक।
Royal Enfield Guerrilla 450 में 452 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 40.02 PS की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन तेज है और राइडिंग पोस्टर ADV बाइक से कहीं ज्यादा एंगेजिंग है।
8. BSA Gold Star 650
कीमत: 2.99 लाख से लेकर 3.35 लाख रुपये तक।
SA Gold Star 650 एक रेट्रो-स्टाइल, 650 cc सिंगल-सिलेंडर बाइक है, जो 45.6 PS की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के जरिए BSA ने भारत में दोबारा एंट्री मारी है। यह बाइक खास उन राइडर्स के लिए है, जो क्लासिक बाइक को पसंद करते हैं।
8. BMW R 1300 GS
कीमत: 20.95 लाख रुपये।
BMW R 1300 GS में 1300 cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्लैट-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 145 PS की पावर और 149 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक का इलेक्ट्रॉनिक सूट बेहतरीन है और यह लंबी दूरी के सफर के लिए काफी आरामदायक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।