Year Ender 2024: इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां, जानिए किन पांच को किया गया पसंद
top 5 Best Mileage Cars साल 2024 में कई कारें लॉन्च हुई। बहुत सी लग्जरी थी तो बहुत किफायती। हम यहां पर आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ज्यादा माइलेज के साथ आती है। इन गाड़ियों को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज) के साथ भारत में लाया गया है। वहीं यह गाड़ियां कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई कार खरीदते समय कीमत के बाद उसके माइलेज को देखा जाता है। इस साल 2024 में विभिन्न तरह के इंजन ऑप्शन के साथ कई नई कारें लॉन्च हुई हैं। जिनमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन शामिल है। अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज) के साथ 2024 में लॉन्च हुई है।
1. 2024 Maruti Swift
कीमत: 6.49 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक।
माइलेज
- पेट्रोल (मैनुअल): 24.8 kmpl
- पेट्रोल (AMT): 25.75 kmpl
- CNG: 32.85 km/kg
नई मारुति स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो बेहतर माइलेज देता है। इसके अलावा, नई स्विफ्ट का CNG वेरिएंट भी मिलता है जो शानदार माइलेज देती है।
2. 2024 Maruti Dzire
कीमत: 6.79 लाख से लेकर 10.14 लाख रुपये तक।
माइलेज
- पेट्रोल (मैनुअल): 24.79 kmpl
- पेट्रोल (AMT): 25.71 kmpl
- CNG: 33.73 km/kg
नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट के समान इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, लेकिन इसके CNG वेरिएंट में स्विफ्ट के मुकाबले ज्यादा बेहतर माइलेज मिलता है।
3. Toyota Urban Cruiser Taisor
कीमत: 7.73 लाख से लेकर 12.87 लाख रुपये तक।
माइलेज
- पेट्रोल (1.2-लीटर): 21.7 kmpl (मैनुअल), 22.8 kmpl (AMT)
- टर्बो पेट्रोल (1.0-लीटर): 21.1 kmpl (मैनुअल), 19.8 kmpl (ऑटोमैटिक)
- CNG: 28.5 km/kg
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है। इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलती है।
4. 2024 Kia Sonet
कीमत: 8 लाख से लेकर 15.77 लाख रुपये तक।
माइलेज
- डीजल (मैनुअल): 22.3 kmpl
- डीजल (ऑटोमैटिक): 18.6 kmpl
- पेट्रोल (टर्बो): 19.2 kmpl
- पेट्रोल (नैचुरली एस्पिरेटेड): 18.83 kmpl (मैन्युअल), 18.7 kmpl (AMT)
किआ सोनेट तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इसके साथ ही यह 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक- मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
5. New Honda Amaze
कीमत: 8 लाख से लेकर 10.90 लाख रुपये तक।
माइलेज
- पेट्रोल (मैनुअल): 18.65 kmpl
- पेट्रोल (CVT): 19.46 kmpl
नई होंडा अमेज को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो पेट्रोल वेरिएंट में बहुत अच्छा माइलेज ऑफर करता है, खासकर CVT वेरिएंट में। इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।