Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो मिनट में पाएं कार के बड़े से बड़े चालान से छुटकारा, तुरंत जान लें ये आसान तरीका

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2022 08:50 AM (IST)

    चालान कट जाने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं ऑनलाइन चालान कटने बाद तो पता भी नहीं लग पाता है कि कब और कहां चालान कटा है। कहीं आपके गाड़ी का चालान तो नहीं कटा है जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैफिक ई-चालान ऑनलाइन कैसे चेक / भुगतान करें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अक्सर देखने में ये आता है कि लोगों को पता नहीं चलता कि उनका चालान कटा हुआ है या नहीं क्योंकि कई बार यार-दोस्त गाड़ी मांगकर ले जाते हैं और चालान कटवाकर वैसे ही बिना बताए गाड़ी लौटा देते हैं। फिर जब अदालत का सम्मन आता है तब जाकर पता चलता है कि उनकी गाड़ी का चालान कट गया है। कहीं आपके साथ भी तो ऐसा तो नहीं हुआ, अगर आप यह जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत जरूरी है। चलिए, आपको बताते हैं कि आप घर बैठे अपनी गाड़ी के चालान की जानकारी कैसे हासिल कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे चेक करें अपना चलान डिटेल

    अपने गाड़ी का चलान ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद वहां एक Check Challan Status ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको click करना होगा। क्लीक करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स आएंगे जैसे- चालान नंबर, गाड़ी का नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस... इन ऑप्शन में से आपको vehicle number वाले ऑप्शन में क्लीक करना होगा।

    vehicle number पर क्लीक करने के बाद अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और फिर आपके स्क्रीन पर captcha code भरना होगा। कोड भरने के बाद आपके सामने Get Details का option आ जाएगा। आपको इस option पर click करना होगा, जिसके बाद आपके चलान की सारी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी। इसमें आपको पता चलेगा कि आपका चालान किस चौक में, किस वजह से और कब काटा गया है। इसके साथ ही उक्त चालान किस शख्स का कटा है, वह कहां का रहने वाला है और किस मुलाजिम ने चालान काटा है। यह डिटेल भी इसमें शामिल होगी।

    ऑनलाइन भर सकते हैं चलान

    इसके अलावा इस सिस्टम में चालान का भुगतान करने की भी आप्शन है। आप अपने वाहन का नंबर भरकर यहां आसानी से चालान का भी भुगतान कर सकते है। इससे आपको लाइनों में लगकर परेशान नहीं होना पड़ेगा और चालान से छुटकारा भी पा लेंगे। यह प्रक्रिया 2-4 मिनट की ही होती है।

    इस वेबसाइट पर चालान डिटेल की कॉपी भी डाली गई है। इसका इस्तेमाल चालान की कापी गुम हो जाने के बाद भी वहां से कॉपी डाउनलोड कर चालान भुगतान के दौरान इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि चालान गुम हो जाने पर अक्सर लोग परेशान रहते है।