Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Driving Tips In Fog: कोहरे में गाड़ी चलाते समय रखें इन 10 बातों का ख्याल, रहेंगे एकदम सुरक्षित

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    लगभग पूरे भारत में घना कोहरा का असर दिखने लगा है। इस कोहरे में कार ड्राइव (Driving Tips In Fog)करने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कोहरे में ड्राइव करते समय सबसे ज्यादा हादसा होने का डर भी बना रहता है। हम यहां पर आपको ऐसे 10 टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कोहरे में आसानी से कार ड्राइव कर सकते हैं।

    Hero Image
    कोहरे में सुरक्षित कार ड्राइविंग करने के 10 टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत को कोहरे ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी कार और बाइक चलाने वाले लोगों को होता है। घने कोहरे की वजह से बहुत से लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसे 10 टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप घने कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. स्पीड कम रखें: घने कोहरे में तेज गति से गाड़ी चलाना आपके लिए हादसे का कारण बन सकता है। तेज स्पीड में होने की वजह से कम  दृश्यता होने पर रिएक्शन टाइम कम हो जाता है। इससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है।

    2. हेडलाइट का सही इस्तेमाल करें: कोहरे में हेडलाइट का सही से इस्तेमाल करने पर आप हादसे से बचे रहेंगे। घने कोहरे में हाई बीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी वजह से कोहरे में रिफ्लेक्ट होने वाली रोशनी आपकी और दूसरों की दृश्यता और भी कम कर सकती है। इसलिए कोहरे में लो बीम लाइट का इस्तेमाल करें।

    3. सिग्नल का सही इस्तेमाल करें: जब आप मोड़ ले रहे हो या फिर लेन बदल रहे हो तो उस दौरान इंडिकेटर का सही इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आपके पीछे के वाहनों को यह पता चले कि आप क्या कर रहे हैं।

    4. वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करें: कोहरे की वजह से कार की विंडशील्ड धुंधली हो जाती है, जिसकी वजह से सामने काफी कम दिखाई देता है। इस स्थिति में वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे विंडशील्ड क्लीन हो जाती है।

    5. सामने के वाहन से दूरी बनाए रखें: अगर आप कोहरे में कार चला रहे हैं तो इस दौरान आपके सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। ऐसा करने से अगर सामने वाला अपनी गाड़ी को अचानक रोकता है तो आपके ब्रेक लगाने पर रिएक्शन टाइम बढ़ जाता है। इसकी वजह से टक्कर का खतरा कम हो जाता है।

    fog driving safety tips,

    6. गाड़ी के ब्रेक सिस्टम का ध्यान रखें: सर्दियां आते ही आपको अपनी कार के ब्रेकिंग सिस्टम को जरूर चेक करवाना चाहिए। खराब ब्रेक सिस्टम कोहरे में गाड़ी चलाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    7. कोहरे के बीच में गाड़ी रोकने से बचें: जितना हो सके आपको कोहरे में अपनी कार को रोकने से बचना चाहिए। अगर आपको अपनी कार रोकनी पड़ रही है तो उसे किसी सुरक्षित जगह पर खड़ी करें। साथ ही इसके पार्किंग लाइट्स को भी ऑन कर दें, ताकि दूसरे लोगों को पता चल सके कि सामने कोई कार पार्क है।

    8. सामने वाले वाहन की गति को पहचानें: जब दृश्यता कम हो हमेशा आपको अपनी कार की स्पीड कम रखनी चाहिए। इसके साथ ही आपको सामने चल रही कार की स्पीड का अनुमान लगाते हुए उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए। अगर आपको सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा तो किसी सुरक्षित जगह पर कार पार्क कर दे और कोहरा छंटने का इंतजार करें।

    9. सतर्कता से कार ड्राइव करें: कोहरे में आपको माइंडफुल ड्राइविंग करना चाहिए। इस दौरान आपको एक्स्ट्रा ध्यान और सतर्कता से गाड़ी चलानी चाहिए। इस दौरान आपको कार में तेज म्यूजिक चलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचना चाहिए।

    10. नए रास्तों की जानकारी रखें: कोहरे के दौरान आप किसी ऐसे सफर पर जा रहे हैं, जिसके रास्ते आपके लिए बिल्कुल नए है तो ऐसे में आपको उन रास्तों की पूरी जानकारी रखनी चाहिए। इससे आप अचानक आने वाली बाधाओं से बच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग करना होता है मुश्किल, इन चार बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान