Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024 पर कर रहे हैं नई गाड़ी लाने की तैयारी, करवाएं PPF कोटिंग, नई जैसी चमकती रहेगी कार

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 06:00 PM (IST)

    Diwali 2024 के मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग नई कार खरीदते हैं। लेकिन कुछ समय बाद गाड़ी सालों पुरानी लगने लगती है। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी खरीदकर लाएं हैं तो उसपर PPF की कोटिंग करवाएं। PPF की कोटिंग से किस तरह गाड़ी (PPF Coating For New Car) को नया जैसा रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    पीपीएफ क्‍या होती है और क्‍यों नई गाड़ी पर इसे करवाना चाहिए। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दीवाली सहित पूरे फेस्टिव सीजन के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग नई कार खरीदते हैं। कार खरीदने के कुछ समय तक तो उसकी अच्‍छी तरह देखभाल की जाती है, लेकिन बाद में लापरवाही शुरू हो जाती है। जिसका नुकसान गाड़ी के पेंट को होता है। इससे बचने के लिए कार पर PPF करवाना (PPF Coating For New Car) चाहिए। पीपीएफ क्‍या होता है और किस तरह से यह गाड़ी के पेंट को नुकसान से बचाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या होती है PPF

    कार के पेंट को सुरक्षित रखने के लिए पीपीएफ का चलन आजकल काफी ज्‍यादा बढ़ गया है। इसे पेंट प्रोटेक्‍शन फिल्‍म कहा जाता है। जो एक तरह की पारदर्शी फिल्‍म होती है। जिसको लगवाने के बाद कार के पेंट को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Cost Cutting: नई कार के लिए लाखों रुपये देकर भी ग्राहकों को होता है नुकसान, इस तरह पैसा बचाती हैं कंपनियां

    क्‍या होता है काम

    जब किसी कार पर पीपीएफ को लगाया जाता है तो इसके बाद गाड़ी के पेंट को छोटी-मोटी खरोंच, सूरज की रोशनी से आने वाली यूवी किरणों, चरम तापमान, केमिकल से होने वाले नुकसान से गाड़ी के पेंट को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

    कितनी परतों मे होती है PPF

    किसी भी कार पर जब पीपीएफ कोटिंग की जाती है तो इसे तीन परतों में किया जाता है। सबसे ऊपर की कोटिंग का काम कार को तापमान, यूवी किरणों, छोटी-मोटी खरोंच से बचाना होता है। बीच की परत का काम रॉक चिप के प्रभाव को कम करना होता है। वहीं आखिरी और सबसे नीचे की परत का काम ऊपर की दोनों परतों के लिए बेस तैयार करने का होता है। जो कार के पेंट के ऊपर एक ऐसी सतह बनाता है, जिसके ऊपर बाकी दोनों परतों को लगाया जाता है।

    किन हिस्‍सों पर करवाना चाहिए PPF

    वैसे तो पूरी कार पर ही पीपीएफ का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन इस कोटिंग का सबसे ज्‍यादा उपयोग कार के बोनट, बंपर, दरवाजों पर किया जाता है। कार के बोनट, बंपर, दरवाजों पर ही सबसे ज्‍यादा स्‍क्रैच आने का खतरा होता है। अगर इन पर कोटिंग करवाई जाती है तो होने वाला नुकसान पेंट तक नहीं पहुंच पाता।

    क्‍या हटाना आसान है

    अगर आपकी कार पर पीपीएफ किया जाता है लेकिन किसी कारण से आप उसे हटवाते हैं तो इससे गाड़ी और पेंट को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। हटाने पर यह कार की मूल स्थिति को ऐसे ही रहने देता है।

    क्‍या होता है नुकसान

    पीपीएफ का सिर्फ एक ही नुकसान होता है कि इसे कार पर लगवाना काफी ज्‍यादा महंगा होता है। इसका कारण फिल्‍म की क्‍वालिटी, मोटाई और कितने पार्ट्स पर इसका उपयोग किया जाना है, उस पर निर्भर करता है। इसके अलावा अगर इसे कुशल कारीगर से नहीं लगवाया जाता तो फिर इससे पेंट को नुकसान भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Car Insurance: Diwali पर पटाखों से डैमेज हो गई कार, कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम