पेट्रोल कार की माइलेज से परेशान होकर सीएनजी में करना चाहते हैं कन्वर्ट, तो इन बातों का रखना होगा ख्याल
आप पेट्रोल पर चलने वाली कार में सीएनजी किट को लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ सवालों का जवाब जरूर पता होना चाहिए नहीं तो आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।आखिर किस कार में सीएनजी लगाई जा सकती है।केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन द्वारा केवल उन्हीं कारों में आप सीएनजी लगा सकते हैं। जिसकी वजन 3.5 टन से कम होगा

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। यही वजह है कि पेट्रोल वाली कार चलाने वाले लोग सीएनजी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप पेट्रोल कार का अल्टरनेटर अपने लिए तलाश रहे हैं तो आपको बता दें, आप सीएनजी की ओर रुख कर सकते हैं। आप पेट्रोल पर चलने वाली कार में सीएनजी किट को लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ सवालों का जवाब जरूर पता होना चाहिए, नहीं तो आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
किस कार में लगाई जा सकती है CNG?
सबसे पहला ये सवाल आता है कि आखिर किस कार में सीएनजी लगाई जा सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन द्वारा केवल उन्हीं कारों में आप सीएनजी लगा सकते हैं। जिसकी वजन 3.5 टन से कम होगा। इसका मतलब यह है कि कार में सीएनजी किट लगाने से पहले आपको अपनी कार का सही वजन पता होना चाहिए।
इन बातों का खास ख्याल रखें
अगर आपकी कार का वजन तय किए गए नियमों के अनुसार है तो पेट्रोल कारन में सीएनजी किट लगाने से पहले आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए। आप किट केवल ऑथोराइज़्ड डीलर से ही खरीदें।
बाहर से किट लगवाने में कितना आएगा खर्च
मार्केट में कार में सीएनजी किट लगवाने में 25 से 45 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है। सीएनजी किट लगाने के बाद एक बार अच्छे से चेक करें किट में कोई दिक्कत तो नहीं है और किट को केवल ट्रेन्ड मैकेनिक से ही लगवाएं।
CNG Kit के फायदे-नुकसान
हर चीज के नुकसान और फायदे होते हैं। पेट्रोल कार को सीएनजी में बदलने का फायदा यह है कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी सस्ती पड़ती है और कार में माइलेज भी बढ़िया देती है। अगर आपने सीएनजी किट कंपनी से नहीं लगाई है तो सेफ्टी से जुड़ी दिक्कत सामने आने लगती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।