अगर आप है CNG कार के मालिक तो इन बातों का रखें ध्यान, दुर्घटना के नहीं होंगे शिकार
गर्मी के मौसम में सीएनजी कारों में गैस 1-2 किलोग्राम कम डलवानी चाहिए। सीएनजी कार के मालिकों को गर्मी के मौसम में अधिक ध्यान रखना चहिए। अगर आप ऐसे मौसम में सीएनजी कार का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वरना इन्हें बड़े हादसे और दुर्घटना की चपेट में आने में देर नहीं लगती है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सीएनजी कारें मिडिल क्लास फैमली की पहली पसंद बन गई है। लेकिन सीएनजी कार के मालिकों को गर्मी के मौसम में अधिक ध्यान रखना चहिए। अगर आप ऐसे मौसम में सीएनजी कार का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वरना इन्हें बड़े हादसे और दुर्घटना की चपेट में आने में देर नहीं लगती है। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे सीएनजी कार का ख्याल रख सकते हैं।
कार में गैस की मात्रा
आपको बता दें, गर्मी के मौसम में सीएनजी कारों में गैस 1-2 किलोग्राम कम डलवानी चाहिए। क्योंकि गर्मी में सीएनजी कार के अंदर थर्मली फैलने लगती है। इसलिए आप कार में सीएनजी फुल लिमिट के साथ थोड़ी कम भरवाएं तो बेहतर होगा।
धूप में पार्किंग
गर्मी के मौसम में सीएनजी कारों का खास ख्याल रखना चाहिए । क्योंकि कार का केबिन अधिक गर्म हो जाता है, जिसके कारण खतरा बढ़ सकता है। इसलिए सीएनजी कार को हमेशा छांव में पार्क करना चहिए। खासतौर से आपको दोपहर के समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस वक्त धूप तेज होती है और कार का केबिन अधिक गर्म हो जाता है।
हाइड्रोलिक टेस्ट
अगर आप सीएनजी कार के मालिक है तो समय -समय पर हाइड्रोलिक टेस्ट कराते रहना चाहिए। अगर आपने लंबे समय से अपनी कार का हाइड्रो टेस्ट नहीं करवाया है तो अभी करा लें। वरना बाद में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
टैंक लीकेज
अगर आपके कार के सीएनजी टैंक में लीकेज है तो इसकी फौरन सर्विस करवा लें। टैंक में लीकेज की समस्या से बड़े हादसे और दुर्घटना हो सकती है। जब भी टैंक लीक होती है तो जरा सी चिंगारी निकलने लगती है जो आग पकड़ लेती है। ऐसे समय में आपको बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी चहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।