ये हैं 6 Airbags वाली भारत की 11 सबसे सस्ती कार, कम बजट में भी मिलेगी लग्जरी सेफ्टी
भारतीय बाजार में अब 6 एयरबैग से सात कई किफायती कार मिलने लगी है। वहीं लोग अब सेफ्टी फीचर्स से भरपूर कार खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिसे देखते हुए हम आपको यहां पर 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 11 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो 6 एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स (Budget 6 airbag cars) के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पहले के मुकाबले अब भारतीय ऑटो बाजार अब काफी बदल गया है। जहां पहले लोग कार की सुरक्षा और सुविधा के मामले अपने बजट से समझौता करते थे, वहीं अब वे लोग कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स को प्राथमिकता देने लगे हैं। अब तकरीबन सभी गाड़ियों में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग दिए जाने लगे हैं। वहीं, कई कंपनियां अपनी कारों को बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग और ज्यादा एयरबैग्स के साथ डिजाइन कर रही है। अब तो Maruti Suzuki Alto K10 जैसे सस्ते मॉडल में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलने लगी है। हम यहां पर आपको 10 लाख रुपये के अंदर आने वाली 11 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो 6 एयरबैग के साथ आती है।
11. Tata Curvv
यह एक कूप-स्टाइल कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसे 5-स्टार रेटिंग के साथ 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड के रूप ऑफर किया जाता है। हमारी इस लिस्ट में टाटा कर्व सबसे महंगी कार है, जो 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।
10. Tata Punch EV
यह एक मात्र इलेक्ट्रिक कार है, जो 10 लाख रुपये के अंदर 6 एयरबैग के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 25 kWh बैटरी पैक के साथ 300 किमी से ज्यादा की रेंज मिलती है।
9. Kia Syros
यह एक नया सब-4 मीटर SUV है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप में मिलता है। अभी तक यह क्रैश टेस्ट से नहीं गुजरी है।
8. Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी हाल ही में इसे अपडेट किया है और अब इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं, जबकि पहले इसमें केवल 2 एयरबैग्स ही मिलते थे। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।
7. Citroen Aircross SUV
यह भी 6 एयरबैग्स के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसे हाल ही में अपडेट किया गया है, जिसकी वजह से यह अब नए फीचर्स के साथ आती है।
6. Citroen Basalt
माइक्रो SUV सेगमेंट में यह टाटा कर्व को टक्कर देती है। इसने हाल ही में क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसमें 6 एयरबैग मानक के रूप में दिया जाता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है।
5. Honda Amaze
हाल ही में इसकी नए जनरेशन को लॉन्च किया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स के साथ ही कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये है।
4. Kia Sonet
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है। इसमें भी 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रुप में दिया जाता है। यह कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।
3. Tata Nexon
यह भारत की पहली 5-स्टार क्रैश रेटिंग हासिल करने वाली कार है। अब इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रुप के साथ ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है।
2. Mahindra XUV300
यह कई बेहतरीन एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 6 एयरबैग्स भी शामिल है। इसे भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।
1. Hyundai Venue
Hyundai की इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें कई बेहतरीन सुविधाएं और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है।
यदि आप एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं और सुरक्षा features आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, तो ऊपर दी गई लिस्ट आपके लिए एक अच्छा गाइड हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5: बैटरी, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना बेहतर विकल्प
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।