Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा तपता सूरज, कार लेने से पहले देखें रियर एसी वेंट के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 12:34 PM (IST)

    आज हम भारत की सबसे सस्ती रियर एसी वेंट के साथ आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसके कारण आप गर्मी में आराम से सफर का आनंद ले सकते हैं। इस लिस्ट में Hyundai Grand i10 NIOS से लेकर Maruti Suzuki Baleno तक है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    कार लेने से पहले देखें रियर एसी वेंट के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ने वाली है। जिस तरह से मौसम में बदलाव आ रहा है लग रहा है मई जून में गर्मी अपने चर्म सीमा पर रहने वाली है। अगर आप इस गर्मी में अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, भारतीय बाजार में रियर एसी वेंट वाली सबसे सस्ती कारें मौजूद है,आज हम उन्ही कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको बता दें, जो कारें रियर एसी वेंट के साथ आती है वो पीछे के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होती है, जो गर्मी को जल्द ही ठंडा करने में मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 NIOS

    Hyundai Grand i10 NIOS के मैग्ना वेरिएंट में रियर एसी वेंट मिलता है, जिसकी कीमत वर्तमान में 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें, यह रियर एसी वेंट के साथ भारत की सबसे किफायती कार है। वहीं ऑरा को S वेरिएंट से रियर एसी वेंट मिलता है जिसकी कीमत 7. 18 लाख रुपये हैं।

    Maruti Suzuki Dzire

    भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire रियर एसी वेंट्स VXI वेरिएंट में आती है। जिसकी कीमत 7.44 लाख रुपये एक्स -शोरूम है।

    Renault Triber

    इस लिस्ट में Renault Triber एकमात्र कार है जिसे न केवल दूसरी बल्कि तीसरी रो में भी एसी वेंट मिलता है, जो RXT वेरिएंट से आगे हैं। इस कार की कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Kia Sonet

    भारतीय बाजार में Kia Sonet रियर एसी वेंट के साथ आने वाली सबसे सस्ती सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी है,इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Renault Kiger

    Renault Kiger में RXT ट्रिम लेवल से रियर एसी वेंट मिलता है, जिसकी कीमत वर्तमान में 7.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Maruti Suzuki Brezza

    भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Suzuki Brezza के सभी वेरिएंट में एसी वेंट मिलता है। इस कार की एक्स -शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Baleno

    Maruti Suzuki Baleno को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। ये सबसे सस्ती कार में से एक है। इस कार की एक्स- शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये हैं।

    Tata Altroz

    आपको बता दें,Tata Altroz के XZ वेरिएंट और उससे ऊपर के वेरिएंट में रियर एसी वेंट मिलता है। जिसकी एक्स -शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है।