Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault अपनी कारों पर ऑफर कर रही है 62 हजार रुपये तक की छूट, Kwid से लेकर Triber तक लिस्ट में शामिल

    Renault अपनी तीन कारों पर अधिकतम 62 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। छूट वाली सूची में Renault Kiger Renault Triber और Renault Kwid शामिल है। क्या है पूरी खबर आइए जान लेते हैं। (फाइल फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 19 Mar 2023 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    discount offer in march on Renault kwid Renault Kiger and Renault triber

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault अपनी SUV सहित अन्य कार पर इस महीने 62,000 रूपए तक की छूट दे रही है। कंपनी ये छूट अप्रैल 2023 से शुरु होने वाले अगले वित्तीय वर्ष से पहले ऑफर कर रही है। आप इसका फायदा 31 मार्च से पहले उठा सकते हैं। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी किस कार पर कितनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, आपको विस्तार से बताते हैं.. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     Kwid, Kiger और Triber पर 62 हजार रूपए तक का डिस्काउंट

    कंपनी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक Kwid, कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger और एमपीवी Triber को इस वर्ष 31 मार्च तक(नया वित्तीय वर्ष शुरु होने से पहले) भारी छूट पर बेचेगी। अधिकतम डिस्काउंट की बात करें तो आप 62 हजार रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं। अब क्रमवार तीनों कारों पर मिलने वाली छूट के बारे में जान लेते हैं। 

    Kwid पर 62 हजार की भारी छूट 

    अगर आप हाल-फिलहाल में Renualt Kwid खरीदने का प्लान कर रहे थे तो आपका काम और आसान हो गया है। कंपनी इसके दामों पर 62 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। विस्तार से बात करें तो कंपनी Kwid के BSVI मैनुअल वेरिएंट पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और AMT वेरियंट पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं इसके साथ दोनों वेरियंट में 12 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और  25 हजार का  एक्सचेंज बोनस भी ऑफर  किया जा रहा है। कुल मिलाकर ये राशि 62 हजार रुपए हो जाती है। 

    वहीं दूसरी ओर BSVI फेज-2 वाली Renualt Kwid पर 5 हजार रुपए की नकद छूट, 12 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है। इस मॉडल पर भी 37 हजार रुपए की कुल छूट मिल जाएगी।

    Renault Triber के दामों में 52 हजार तक की कटौती

    अब आप Renault Triber को भी अधिकतम 52 हजार रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं। कंपनी Renault Triber के BSVI मॉडल पर 15 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। साथ ही कंपनी ट्राइबर पर 12 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। 

    वहीं इसके BSVI फेज-2 वाले मॉडल पर 10 हजार की नकद छूट, 12 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। 

    Renault Kiger भी 62 हजार रुपए सस्ती हुई 

    kwid की तरह कंपनी Renault kiger के BSVI मॉडल पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं 12 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर आप इस पर भी 62 हजार रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

    Renault kiger के BSVI फेज-2 मॉडल की बात करें तो कंपनी इस पर कुल 47 हजार रुपए की छूट दे रही है। जिसमें 21 हजार रुपए की नकद छूट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।