Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के लिए नए टायर खरीदते समय जरूर चेक करें ये चार चीजें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    Car Tyre Buying Guide कार के इंजन की तरह टायर भी महत्वपूर्ण हैं। टायर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे टायर कोड को समझना अपनी जरूरत के हिसाब से टायर चुनना मजबूती और ग्रिप की जांच करना और मैन्युफैक्चरिंग डेट देखना। सही टायर सड़क पर अच्छी पकड़ और सुरक्षित ड्राइव सुनिश्चित करते हैं। यह जानकारी टायर बदलने की सोच रहे लोगों के लिए उपयोगी है।

    Hero Image
    कार के लिए सही टायर कैसे चुनें?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कार के इंजन की तरह ही उसके टायर भी सबसे जरूरी पार्ट्स होतो हैं। सही टायर न केवल आपकी कार को सड़क पर अच्छी पकड़ बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि आपकी ड्राइव को सुरक्षित और आरामदायक भी बनाते हैं। इसके बाद भी बहुत से लोग अपनी कार के लिए नए टायर खरीदते समय कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देते है। अगर आप भी अपनी कार के लिए टायर बदलने की सोच रहे हैं, तो आप हमारे के जरिए दिए गए आसान टिप्स को अपनाकर अपनी कार के लिए सही टायर का चुनाव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. टायर के कोड को समझें

    हर टायर की साइडवाल पर एक खास कोड लिखा हुआ होता है, जैसे 215/60R17। इस कोड को समझकर आप आपनी कार के लिए सही टायर चुन सकते हैं।

    1. 215: यह टायर की चौड़ाई मिलीमीटर (mm) में बताता है।
    2. 60: यह टायर की ऊंचाई का अनुपात (साइडवॉल रेशियो) है। अगर यह नंबर कम है, तो गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर होगी, लेकिन आराम थोड़ा कम मिलेगा।
    3. R: इसका मतलब है रेडियल टायर, जो आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
    4. 17: यह आपकी गाड़ी के रिम का साइज इंच में बताता है।

    2. जरूरत के हिसाब से टायर चुनें

    सभी टायर हर मौसम और सड़क के लिए सही नहीं होते हैं। अगर आपको लग-अलग तरह की सड़कों और मौसमों में कार का इस्तेमाल करना पड़ता है, तो आपके लिए ऑल-सीजन टायर सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। गर्म और सूखी जगहों पर रहने वाले लोग समर टायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। बर्फीली और फिसलन भरी सड़कों पर विंटर टायर बेहतर पकड़ देते हैं।

    3. मजबूती, ग्रिप और गर्मी झेलने की क्षमता जांचें

    टायर की क्वालिटी को समझने के लिए UTQG मार्किंग को चेक करें। इससे आपको टायर के बारे में तीन चीजों को देखना है। पहला यह कि टायर कितना लंबा चलेगा। जितना ज्यादा नंबर, टायर उतना ही टिकाऊ होगा। इसकी रेटिंग ए (A) से लेकर एए (AA) तक होती है। एए (AA) रेटिंग वाले टायर की ग्रिप सबसे अच्छी मानी जाती है। रेटिंग ए (A) सबसे अच्छी मानी जाती है, जो बताती है कि टायर गर्मी को कितनी अच्छी तरह से झेल सकता है। इसके अलावा, टायर के ट्रेड पैटर्न (डिजाइन) को भी देखें। कुछ डिजाइन पानी को अच्छी तरह बाहर निकालते हैं, जबकि कुछ ज्यादा ग्रिप के लिए बनाए जाते हैं।

    4. टायर की मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक करें

    टायर खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट को जरूर चेक करें। पुराने टायर भले ही नए दिखें, लेकिन समय के साथ उनकी क्वालिटी कम हो जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 6-10 साल से पुराने टायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। टायर पर डॉट (DOT) कोड के बाद लिखे आखिरी चार अंक मैन्युफैक्चरिंग डेट बताते हैं। जैसे, 1224 का मतलब है कि टायर 2024 के 12वें हफ्ते में बना था।

    यह भी पढ़ें- टायर घिस गया है या नहीं? 1 रुपये के सिक्के से करें चेक ऐसे