Car Tips: क्यों खराब होते हैं गाड़ी के टायर, वो कारण जिनकी वजह से आते हैं क्रैक और कैसे बचाएं अपनी जान
Car Tire Tips भारत में सड़कों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। जिसके कारण लोग अपनी कार से भी सफर करना पसंद करने लगे हैं। कई लोग कार के साथ लापरवाही करते हैं और इसका नुकसान कार के टायरों को होता है। किन कारणों से कार के टायरों में क्रैक आ जाता है और टायर खराब हो जाते हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो अपनी कार का ध्यान रखकर बिना परेशानी उसे लंबे समय तक चलाया जा सकात है। लेकिन कुछ लोग लापरवाही करते हैं और उनकी कार में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। लापरवाही का नुकसान कार के टायरों पर भी होता है और इनमें क्रैक जैसी परेशानी आ जाती है। इस परेशानी से कैसे बचा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
लापरवाही से आते हैं क्रैक
कार में कितनी भी अच्छी क्वालिटी के टायर का उपयोग कर लिया जाए, लेकिन अगर उनके साथ लंबे समय तक लापरवाही बरती जाती है तो फिर क रके टायर में कई तरह की परेशानियां आने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा अक्सर मौसम बदलने और टायर के घिसने के कारण क्रैक आ जाते हैं।
कहां दिखाई देते हैं क्रैक
कार के टायर में सबसे ज्यादा क्रैक आने का खतरा साइड वॉल पर होता है। टायर के साइड वॉल पर अगर हल्की दरारें आ जाएं तो लापरवाही के कारण यह और भी ज्यादा बड़ी हो सकती है। टायर में क्रैक आने के बाद हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा टायर में क्रैक के कारण हवा जल्दी जल्दी निकलने लगती है। जिस कारण एवरेज पर भी बुरा असर होता है।
क्रैक आने का यह भी है कारण
अगर कार को काफी कम चलाया जाता है और अक्सर कार को एक ही जगह पर खड़ा रखा जाता है, तो भी गाड़ी के टायर में क्रैक आने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा तब होता है जब टायर उपयोग में नहीं आते हैं और लंबे समय तक एक ही जगह खड़े रहने के कारण रबड़ सूखने लगती है।
इस परेशानी का क्या है समाधान
अगर आपकी कार के टायर में भी क्रैक आ जाएं तो फिर इनको पूरी तरह से ठीक नहीं करवाया जा सकता। कुछ लोग ऐसे टायर को ठीक करते हैं, लेकिन यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते। ऐसे में इनको बदल कर नए टायर का उपयोग करना ही एकमात्र समाधान होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।