Care Care Tips: स्कूटर के अगले हिस्से से निकला कोबरा सांप, बाइक या कार पार्क करते वक्त न करें ये गलतियां
Care Care Tips इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक कोबरा सांप स्कूटर के हेडलाइट से निकल रहा है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बाइक या फिर कार को पार्क करते समय कौन सी गलतियां करने पर सांप आपकी कार में घुंस सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस भीषण गर्मी के मौसम में इंसान ही नहीं, जीव-जंतु भी परेशान हैं। बाहर गर्मी से बचने के लिए कुछ जानवर लोगों के घरों में घुस जाते हैं, जिसकी वजह से अफरातफरी मच जाती है। इसी बीच सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटर के अंदर से कोबरा सांप निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
स्कूटर या किसी भी वाहन में सांप के घुसना एक खतरनाक समस्या हो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि गाड़ी को पार्क करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे किन आपके वाहन को जीव-जंतु अपना घर न बना लें।
घने झाड़ियां और कचरे के पास न करें पार्क
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी बाइक या कार को झाड़ियों या कचरे के ढेर के पास पार्क कर देते हैं। ऐसी जगहों पर सांपों के छिपे रहने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए गाड़ी को हमेशा साफ-सुथरी और खुली जगह पर पार्क करने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव ट्रिप पर ले जा रहे हैं कार, तो इन बातों का रखें ध्यान
गाड़ी के आस-पास न रखें खाने का सामान
बहुत से लोग कभी-कभी अपनी गाड़ी के पास खाने-पीने की चीजों को छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से वहां पर चूहे और अन्य छोटे जीव आ सकते हैं। ये सभी सांपों का भोजन होते हैं। जिनकी वजह से आपके गाड़ी में सांप घुंस सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
गाड़ी के सभी हिस्सों को चेक करें
गाड़ी पार्क करते समय हमेशा हेडलाइट्स, इंजन और दूसरे हिस्सों को जरूर चेक करें। इतना ही नहीं इन सभी चीजों को गाड़ी चलाने से पहले भी चेक करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो उसे छिपे जीव-जंतु का पता आपको चल जाएगा।
रात में खुली जगह पर न पार्क करें गाड़ी
रात में गाड़ी को बिना किसी सुरक्षा के खुली जगह पर पार्क नहीं करें। हमेशा उसे सेफ और रोशनी वाली जगह पर पार्क करें। इतना ही नहीं हो सके तो उसे कवर कर दें।
नियमित रूप से करें गाड़ी की सफाई
गाड़ी के इंजन, हेडलाइट्स और दूसरे हिस्सों को नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए। ऐसा करने से इन जगहों पर जल्दी जीव-जंतु नहीं छिपते हैं।
गाड़ी में दिखे साप तो क्या करें?
- अगर आपको अपनी गाड़ी में सांप दिखता है तो आप घबराएं नहीं और शांति बनाकर रखें।
- सांप को उकसाने की कोशिश नहीं करें।
- गाड़ी से दूरी बनाकर रखें और खुद से सांप को बाहर निकालने की कोशिश न करें।
- सांप के दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय वन विभाग को सूचना दें।
- इसके साथ ही आपके आसपास के लोगों को इसके बारे में सुचित करें ताकि वह सावधानी बरत सकें।
यह भी पढ़ें- गाड़ियों में लगा ABS क्या होता है, कैसे करता है काम..जानें सबकुछ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।