Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi की बारिश से पानी में फंस गई गाड़ी तो न हों परेशान, करें ये काम नहीं तो हो जाएगी बड़ी परेशानी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    Car Water Damage Prevention जुलाई में दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्‍यों में लगातार हो रही बारिश से जलभराव हो रहा है। अगर आपकी गाड़ी सड़क पर पानी में फंस जाए तो किन बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। जिससे खुद के साथ ही गाड़ी को भी नुकसान से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    बारिश के पानी में फंस जाए गाड़ी तो क्‍या न करें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जुलाई के महीने में दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर रहा है। सड़क पर ज्‍यादा पानी हो और उसमें गाड़ी फंस जाए तो किन बातों का ध्‍यान (Car Water Damage Prevention) रखना काफी जरूरी हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍यादा पानी से बचाएं गाड़ी

    बारिश के दौरान जब सड़कों पर ज्‍यादा पानी भर जाए तो कभी भी ऐसी जगह से गाड़ी को निकालने की कोशिश (Delhi rain car stuck) नहीं करनी चाहिए। इसकी जगह गाड़ी को दूसरे रास्‍ते से निकालना चाहिए जहां पर अपेक्षाकृत कम पानी जमा हो।

    परेशान न हों

    किसी कारण से आपकी गाड़ी ऐसी जगह पर फंस गई है जहां पर काफी ज्‍यादा जलभराव हो रखा है तो ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए। इसकी जगह खुद को शांत रखते हुए वहां से बाहर निकलने का रास्‍ता तलाशना आपको सुरक्षित रख सकता है।

    गाड़ी न करें स्‍टार्ट

    अगर आपकी गाड़ी पानी में फंस गई है तो फिर किसी भी तरह से उसे स्‍टार्ट करने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर गाड़ी के इंजन तक पानी पहुंच सकता है, जिससे इंजन को बड़ा नुकसान हो जाता है। फिर उसे ठीक करवाने में समय और पैसा खर्च करने पड़ते हैं।

    क्रेन को बुलाएं

    जब भी गाड़ी पानी में फंस जाए तो वहां से बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाएं। क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकालें और फिर बिना स्‍टार्ट किए ही मेकैनिक के पास गाड़ी को ले जाएं।

    सर्विस सेंटर पर करवाएं यह काम

    जब गाड़ी को मेकैनिक के पास ले जाएं तो गाड़ी के फ्यूल सिस्‍टम, वायरिंग, बैटरी के साथ ही सभी इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों को जरूर चेक करवाएं। इससे पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

    पानी से निकल जाए गाड़ी तो करें यह काम

    अगर बिना किसी परेशानी पानी के बीच से आप गाड़ी को निकालने में सफल हो जाते हैं तो भी कई जगहों पर पानी रह जाता है। इसलिए पानी से निकालने के बाद गाड़ी के ब्रेक को बार बार लगाएं। इससे ब्रेक में भरा पानी बाहर निकल जाता है और ब्रेक लगाने में परेशानी नहीं होती।

    यह भी पढ़ें- बारिश में भी सफर होगा सुरक्षित, इन 5 आसान तरीकों से करें अपनी कार की देखभाल

    comedy show banner