अगर ध्यान नहीं दिया कार के इन संकेतों पर तो बीच रास्ते में हो सकते हैं परेशान, समय पर सर्विसिंग जरूरी
हर 6 महीने यह साल में क्या फिर 10000 किलोमीटर में एक बार सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए। अगर अपने समय पर सर्विस नहीं कराई है तो आपकी कार कुछ संकेत देती है जिसके बारे में जानना आपको जरूरी है। अगर आपके कार में इंजन लाइट चली हुई दिख रही है तो समझ जाए की इंजन में कोई दिक्कत है ।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार की समय समय पर सर्विसिंग करानी जरूरी होती है। वरना इसमें कई तरह की परेशानी आने लगती है। जब भी आप नई कार लेते हैं तो कंपनी मेंटेनेंस शेड्यूल जरूर देती है। आपको उसको फॉलो करना होता है लेकिन पुरानी कारों का समय समय पर मेंटेनेंस करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो बाद में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और हजारों का खर्च भी उठाना पड़ सकता है।
आपको बता दें विशेषज्ञों का कहना है कि हर 6 महीने यह साल में क्या फिर 10,000 किलोमीटर में एक बार सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए। अगर अपने समय पर सर्विस नहीं कराई है तो आपकी कार कुछ संकेत देती है जिसके बारे में जानना आपको जरूरी है। अगर आपकी कार ऐसे संकेत देती है तो तुरंत अपनी कार को सर्विसिंग कराने ले जाएं।
इंजन वार्निंग लाइट
अगर आपके कार में इंजन लाइट चली हुई दिख रही है ,तो समझ जाए की इंजन में कोई दिक्कत है । जिसके कारण आपको बीच रास्ते में प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ सकता है इसलिए तुरंत अपनी कार को सर्विसिंग पर ले जाएं।
ब्रेकिंग में समस्या
हर वाहन में ब्रेकिंग काफी जरूरी होती है। इसके साथ-साथ ब्रेकिंग आपके सुरक्षा का भी ध्यान रखता है। सबसे बड़ी बात है कि ब्रेक पैड एक समय के बाद उखड़ने लगते हैं ऐसे मैं आपको थोड़ा अटके हुए महसूस होने लगता है इसलिए अपनी कार को सर्विस सेंटर पर ले जाएं।
पावर की कमी
अगर ड्राइविंग के दौरान आपको पावर की कमी महसूस हो रही है तो इसका मतलब है कि इंजन कम्प्रेसन, जाम फ्यूल फिल्टर या ऐसा कुछ हो सकता है। क्योंकि यहां सब कार के पावर में कमी कार की फंक्शनिंग और सेफ्टी को प्रभावित करते हैं।
कार के भीतर लीक
आपने कई बार कार के नीचे पानी इंजन ऑयल कुलर हटाने किसी चीज को गिरते हुए देखा होगा। ऐसे में इस में से कुछ भी आपको दिखाई दे तो इसे आप बिल्कुल भी हल्के में ना लें और तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाकर अपनी कार दिखाएं।
अजीब सी आवाज आना
अगर कार शुरू करते समय है या चलाते समय आपको अजीब सी आवाज आ रही हैं तो इसका मतलब है कि कार के अंदर कोई दिक्कत है इसलिए कार को समय पर ही सर्विस सेंटर ले जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।