Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में आने वाले ये खास सेंसर करते हैं कमाल, सुरक्षा के साथ गाड़ी को बनाते हैं और भी स्मार्ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    Car Sensors भारत में दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। इन कारों को बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी के साथ ऑफर किया जाता है। जिसके लिए कई तरह के सेंसर का उपयोग किया जाता है। किस तरह के सेंसर के साथ कारों को पहले से ज्‍यादा बेहतर और ज्‍यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    नई कारों में सेंसर के जरिए किस तरह सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इन कारों को ज्‍यादा सुरक्षित बनाने और ज्‍यादा फीचर्स को देने के लिए कई तरह के सेंसर को दिया जाता है। कारों में किस तरह के सेंसर से ज्‍यादा सुरक्षा मिलती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS

    नई कारों को कई तरह के सेंसर के साथ ऑफर किया जाता है। इनमें एक तरह का सेंसर ADAS भी है। वैसे तो इसे सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑफर किया जाता है, लेकिन यह एक तरह का सेंसर होता है। इस तरह के सेंसर के कारण कार के आगे किसी वाहन या वस्‍तु के आने के कारण कार खुद से रुक जाती है। जिससे हादसा होने का खतरा खत्‍म हो जाता है।

    रिवर्स पार्किंग सेंसर

    किसी भी कार को रिवर्स करते हुए सबसे ज्‍यादा परेशानी होती है। कई बार रिवर्स के दौरान हादसा भी हो जाता है। हादसों के खतरे को कम करने के लिए कारों में रिवर्स पार्किंग सेंसर को दिया जाता है। इस तरह के सेंसर के कारण अब कार को रिवर्स करना ज्‍यादा सुरक्षित हो गया है। कुछ कारों में इस तरह के सेंसर को आगे भी दिया जा रहा है।

    सीट बेल्‍ट सेंसर

    कारों में पहले सीट बेल्ट नहीं लगाने पर किसी तरह का अलर्ट नहीं दिया जाता था। लेकिन अब नई कारों सीट बेल्‍ट न लगाने पर बीप की आवाज आने लगती है। यह आवाज सीट बेल्ट सेंसर के कारण आती है। जिससे यह ध्‍यान रहता है कि कार में सवार लोगों ने सीट बेल्‍ट नहीं लगाई है और इसी कारण सीट बेल्‍ट लगाई जाती है और इससे सुरक्षा बढ़ जाती है।

    रेन सेंसिग वाइपर

    कार चलाते हुए अगर अचानक से तेज बारिश या पानी विंडशील्‍ड पर आ जाए तो फिर विजिबिलिटी खराब होने से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए कारों में रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर को दिया जाता है। इस तरह के फीचर के कारण जैसे ही बारिश की बूंदे विंडशील्‍ड पर आती हैं वैसे ही यह वाइपर को चला देता है और विजिबिलिटी खराब नहीं होती।

    comedy show banner
    comedy show banner