Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चलाते हैं तो Wheel Alignment की जानकारी होना है बेहद जरूरी, नहीं तो हो जाएगा हजारों का नुकसान

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    भारत में कई लोग कार चलाते हैं, पर टायर की देखभाल में लापरवाही करते हैं। व्हील एलाइनमेंट टायरों को ठीक रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। समय पर एलाइनमेंट कराने से टायर की उम्र बढ़ती है और राइड क्वालिटी सुधरती है। तीन से चार हजार किलोमीटर के बाद एलाइनमेंट कराना उचित होता है, और ऑटोमैटिक सेट-अप वाले सेंटर को प्राथमिकता देनी चाहिए।

    Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में लोग कार चलाते हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर लोग अपनी कार के साथ लापरवाही करते हैं। कार के साथ लापरवाही का नुकसान गाड़ी के कई पार्ट्स में होता है। इनमें से एक पार्ट कार के टायर भी होते हैं। जिनके साथ लापरवाही की जाए तो फिर लंबे समय में इन पर बुरा असर होता है। कार के टायर को व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से सही रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही अलाइनमेंट करवाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍हील अलाइनमेंट क्‍यों है जरूरी

    जब भी किसी कार को चलाया जाता है, तो उसका पूरा वजन टायर पर आ जाता है। गाड़ी में लगे टायर ही कार और सड़क के बीच संपर्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर टायर में खराबी आ जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कार के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना काफी जरूरी हो जाता है।

    मिलता है फायदा

    अगर समय पर कार में व्‍हील अलाइनमेंट करवाया जाता है, तो इससे टायर की उम्र बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही राइड क्‍वालिटी को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। कार चलाते हुए अगर वह एक दिशा में ही जाती है और चलाते हुए स्‍टेयरिंग में कंपन भी होता है तो भी व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से समस्‍या को हल किया जा सकता है।

    रखें किन बातों का ध्‍यान

    व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि नियमित अंतराल पर व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए। जानकारों के मुताबिक तीन से चार हजार किलोमीटर के बाद व्‍हील अलाइनमेंट करवाना बेहतर होता है। अपने घर के पास किसी अच्‍छी जगह से व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए, जिससे अगर कभी अलाइनमेंट बिगड़ जाए तो फिर ठीक करवाने में आसानी होती है। सेंटर पर ऑटामैटिक सेट-अप हो तो और बेहतर तरीके से अलाइनमेंट होती है।