Car Loan Foreclosing Tips- समय से पहले बंद करवा रहे हैं कार लोन, तो 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
Foreclosure of Car Loan Tips कार लोन जब तक चलता रहता है तब तक आपको उसकी मासिक कस्तें यानी EMI को चुकानी पड़ती है। अगर आप इसे चाहे तो समय से पहले भी बंद करवा सकते हैं। बैंकिंग के भाषा में इसे फोरक्लोजर कहा जाता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप समय से पहले अपनी कार लोन को कैसे बंद करवा सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार खरीदना लगभग हर किसी का सपना होता है, इस सपने को बहुत से लोग कार लोन लेकर पूरा करते है। जब आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है तो आप अपने लोन को जल्दी चुकाने की योजना बना रहे हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसे बैंकिंग की भाषा में फोर-क्लोजर (Foreclosure of Car Loan Tips) कहा जाता है। समय से पहले कार लोन बंद करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पहले करना होगा आवेदन
कार लोन बंद करने से पहले आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी को लोन को फोर-क्लोजर (Car Loan Foreclosure) कराने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके साथ आपको अपने लोन के अकाउंट का नंबर, पैन और पते की कॉपी को भी लगाना होगा।
यह भी पढ़ें- क्यों रिजेक्ट हो जाता है Car Loan एप्लीकेशन?
बकाया राशि का भुगतान करें
आपकी तरफ से लोन बंद करने के लिए अप्लाई करने के बाद बैंक लोन की बची हुई रकम को कैलकुलेट करेगा। इसमें अब तक चुकाए गए ब्याज और रकम और फोरक्लोजर की तारीख का भी ध्यान रखा जाएगा।
लोन फोरक्लोजर चार्ज के बारे में जानें
फ्लोटिंग रेट वाले लोन को समय से बंद करने पर किसी तरह की प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं लगती है। अगर आपने फिक्स रेट वाला लोन ले रखा हैं तो कुछ चार्ज लग सकता है। फोरक्लोजर पेमेंट (Loan Foreclosure Charge) में इन चार्जेस को नहीं जोड़ा जाता है।
बैंक से वापस लें सभी संबंधित डॉक्यूमेंट
बैंक की तरफ से फोरक्लोजर की औपचारिकता को बकाया रकम प्राप्त हो जाने के बाद पूरा किया जाता है। इसके बाद से आपकी EMI को रोक दिया जाता है। यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रॉपर्टी टाइटल डीड्स जैसे ओरिजनल डॉक्यूमेंट और संबंधित दस्तावेजों को आपको 10 से 15 दिनों में वापस दे दिया जाता है। अगर बैंक की तरफ से उसे वापस करने में देरी की जा रही है तो आपको संबंधित ऑफिसर से बात करनी होगी।
बैंक से लें नो-ड्यूज सर्टिफिकेट
कार लोन को समय से पहले बंद करवाने के बाद आपको बैंक से नो-ड्यूज सर्टिफिकेट (Car Loan NOC) जरूर लेना चाहिए। इस सर्टिफिकेट में इस बात का जिक्र जरूर होना चाहिए कि आप पर कोई बकाया से बचा नहीं है। इस सर्टिफिकेट में प्रॉपर्टी का पता और ग्राहक का नाम जरूर शामिल होना चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- कार लोन बंद करवाने के बाद आपको डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट में इस बात को जरूर चेक करें कि सभी डॉक्यूमेंट सही सलामत लौटाए गए हैं।
- इसके बाद आपको फोरक्लोजर के बारे में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को सूचित करना चाहिए, ताकि वे इसे अपने रिकॉर्ड में अपडेट कर सकें।
यह भी पढ़ें- अपनी कार पर आप ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका