Move to Jagran APP

Car loan: अपनी कार पर आप ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका

Loan Against Car अगर आप किसी कारण से अपनी कार को बेचने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहें कि आप किस तरह से अपनी ही कार पर लोन ले सकते हैं। साथ ही आपको इसके लिए क्या करना होगा और कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 20 Jul 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
कार पर लोन के लिए गारंटर की जरूरत नहीं होती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कई लोगों के सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि उन्हें पैसों को लिए अपनी प्यारी कार को बेचना पड़ जाता है। कई लोग तो उसे बेच भी देते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपनी कार को बेचने के बजाय उस पर लोन भी ले सकते हैं। इस तरह का लोन काफी तेज मिलता है यानी इसके अप्रूवल में देरी नहीं होती है। आइए जानते हैं कि अपनी ही कार पर किस तरह से लोन लिया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

अपनी कार पर लोन लेने के लिए आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही आप इनके ऑफिस भी जा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर आपको लोन एप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा। इसमें कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूकैक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण जैसी जानकारियों को भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना होगा। इसके बाद बैंक का कोई प्रतिनिधि लोन से संबंधित दूसरी जानकारियों को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क करनेगा।

यह भी पढ़ें- खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी ले सकते हैं कार लोन, जानिए कैसे

लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अपनी कार पर लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बैंक डिटेल, पिछले 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपको पहचान और निवास का प्रमाण पत्र जैसे KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

अपनी कार पर लोन लेने की प्रक्रिय

कार पर लोन के लिए आपके डॉक्यूमेंट जमा होन के बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी वेरिफिकेशन और वैल्यूएशन का प्रोसस शुरू करते हैं। जिसके जरिए वह कार की मौजूदा कीमत को निकालते है। जिसके आधार पर भी लोन की कीमत तय की जाती है।

यह भी पढ़ें- अपने कार लोन को दूसरे व्यक्ति को कर सकते हैं ट्रांसफर, यहां जानिए कैसे

कौन से लगते हैं चार्ज

जब आपको आपकी कार पर लोन मिलेगा तो उसके लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी इसके लिए आपसे प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंट चार्ज ले सकती है।

कितना मिल सकता है कार पर लोन

कार पर लोन का अमाउंट उसकी वैल्यू का 50 फीसदी से 150 फीसदी हो सकता है। इसके साथ ही कार पर मिलने वाला लोन का टेन्योर आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने का हो सकता है। वहीं, कुछ मामलों में यह टेन्योर बढ़ सकता है। पर्सनल लोन की तरह इस लोन को किसी भी चीज के लिए खर्च किया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब आप अपनी कार पर लोन लेने जा रहे हो तो इसका जरूर ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी कमर्शियल यानी येलो नंबर प्लेट वाली वाहन तो नहीं है, क्योंकि इसपर लोन प्रोसेस होने में समस्या आ सकती है।
  • कार पर लोन के लिए किसी तरह के गारंटर की जरूरत नहीं होती है। कार अपने आप में ही सिक्योरिटी होती है।

यह भी पढ़ें- कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आप