गर्मियों में कार में लग सकती है आग, इन 4 सेफ्टी टिप्स को अपनाकर रखें अपनी गाड़ी को पूरी तरह सुरक्षित
car safety tips दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर राज्यों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में कार में आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। कुछ बातों का ध्यान रखने पर कार को आग से बचाना काफी आसान हो जाता है। किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी पड़ रही है। वहीं कार खरीदने के कुछ सालों के बाद कुछ लोग कार का ध्यान रखना भी कम कर देते हैं। जिस कारण कई तरह की परेशानियां आने लग जाती हैं। वहीं गर्मी के मौसम में लापरवाही के कारण आग लगने जैसी घटनाएं भी होने का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों के मौसम में कार को आग से बचाना चाहते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।
वायरिंग का रखें ध्यान
गर्मियों के मौसम में कार में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा वायरिंग में होने वाले शॉर्ट सर्किट से होता है। यह खतरा तब ज्यादा बढ़ जाता है जब गर्मी के कारण एक से ज्यादा तार एक दूसरे के साथ चिपक जाते हैं। ऐसा होने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इससे कार में आग भी लग सकती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में कार को जब भी सर्विस करवाएं तो हमेशा वायरिंग को चेक करवाएं।
इंजन ओवरहीट का भी रखें ध्यान
गर्मी में अक्सर इंजन का तापमान भी बढ़ जाता है। जिससे कार ओवरहीट हो जाती है। इंजन ओवरहीट होने से आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए गर्मी के समय इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी कूलेंट की मात्रा को भी चेक करना चाहिए।
गैर जरूरी एक्सेसरीज से रहें दूर
कुछ लोगों को कार में काफी शौक से एक्सेसरीज लगाते हैं। लेकिन गैर जरूरी एक्सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। एक्सेसरीज लगाते समय कई बार वायरिंग को को काटना पड़ता है और सही से कवर न करने पर शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है जो बाद आग जैसी घटना में भी बदल सकती है। इसलिए कोशिश करें कि जरूरी न हो तो कार में एक्सेसरीज न लगवाएंं। लेकिन ऐसा करना ही है तो फिर किसी अच्छी जगह से ही कार में एक्सेसरीज लगवाएं।
परफ्यूम और स्प्रे को न रखें
कार को आग लगने के खतरे से बचाना है तो कभी भी कार में परफ्यूम या अन्य प्रकार के स्प्रे को नहीं रखना चाहिए। ऐसी वस्तुएं काफी जल्दी आग पकड़ती हैं। साथ ही इन पर भी अत्यंत ज्वलनशील की चेतावनी भी दी जाती है। अगर ऐसी वस्तुओं को कार में रखा जाए तो गर्मी के कारण यह फट सकती हैं और इससे आग लगने जैसे हादसे हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।