Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Driving Rules: कार चलाते समय जरूर फॉलो करें ये 10 नियम, नहीं तो कट जाएगा भारी चालान!

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    हम यहां पर आपको कुछ ऐसे Driving Rules के बारे में बता रहे है जिन्हें फॉलो करने पर आपका ट्रैफिक चालान नहीं कटेगा। साथ ही आपको बता रहे हैं कि कार चलाने के दौरान आपको किन 10 बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों का पालन करने से न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि सड़क पर पैदल चलने वाले लोग भी सेफ रहेंगे।

    Hero Image
    कार चालने के दौरान फॉलो किए जाने वाले 10 ट्रैफिक नियम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में ट्रैफिक नियम बहुत ही कड़े हैं। चालक के द्वारा छोटी सी गलती होने पर तुरंत हजारों रुपये का चालान कट जाता है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक चालान को पहले की तुलना में ज्यादा कर दिया गया है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से करें। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 10 ऐसे नियमों के बारे में बता रहे है, जिसका आपको कार चलाने के दौरान जरूर फॉलो करना चाहिए। इन नियमों को फॉलो करने पर आपके ट्रैफिक चालान नहीं कटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. हमेशा पहने सीट बेल्ट

    भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, भारत में बिना सीट बेल्ट पहने कार चलाना दंडनीय अपराध (Traffic fines) है। वहीं, कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाए रहने से हादसे के दौरान आपको ज्यादा चोट नहीं लगती है।

    2. सड़क पर रखें पूरा ध्यान

    कई बार हादसे का कारण कार ड्राइव के दौरान ड्राइवर का ध्यान सड़क से हट जाना भी होता है। इसकी वजह से बड़ी घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कार चलाने के दौरान हमेशा अपना पूरा ध्यान सड़क पर रखें।

    3. ओवर स्पीडिंग न करें

    कार की स्पीड को कम रखने पर न केवल आप सुरक्षित रहते हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोग भी सेफ (Road safety) रहते हैं। इसके असाला, तेज गति से कार को चलाने पर वाहन पर से आप अपना कंट्रोल खो सकते हैं और हादसे के शिकार हो सकते हैं।

    4. ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें

    कार चलाने के दौरान ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने से न केवल आप हादसों से बचे रहते हैं, बल्कि ट्रैफिक चालान भी नहीं होता है। ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करने पर आपकी गाड़ी को नुकसान भी पहुंच सकता है, जिसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

    5. शराब पीकर कार न चलाएं

    शराब पीकर कार चलाने पर हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, शराब पीकर कार चलाने पर भारी ट्रैफिक चालान भी कटता है। इसलिए शराब पीकर कार चलाने से परहेज (Driving rules) करें।

    6. जेब्रा क्रॉसिंग पार करने वाले पैदल यात्रियों का रखें ख्याल

    सड़क पर कार चलाते समय आपको चौराहों पर लगी ट्रैफिक सिग्नल (Car Driving Rules) के नीचे बने जेब्रा क्रॉसिंग पार करने वाले पैदल यात्रियों का ध्यान रखें। कई बार देखने के लिए मिलता है कि रेड लाइट जंप करने के चक्कर में जेब्रा क्रॉसिंग पार करने वाले पैदल यात्री को कार से टक्कर हो जाती है। इस वजह से आप पर भारी जुर्माना लग सकता है।

    7. मोबाइल फोन पर बात न करें

    कार चलाते समय आपको मोबाइल फोन पर बात करने के साथ ही उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आपका ध्यान वाहन पर से हट सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपका चालान भी काटा जा सकता है। इसलिए अगर कार चलाने के दौरान किसी का फोन आता है तो गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी करें और बाद में मोबाइल फोन पर बात करें।

    8. अपनी लेन में चलाएं कार

    भारतीय सड़कों पर पहले के मुकाबले अब ट्रैफिक बढ़ गया है। जिसे देखते हुए लेन अनुशासन का पालन करना जरूरी हो गया है। व्यस्त सड़क पर लेन बदलकर कभी भी कार को ओवरटेक नहीं करना चाहिए। अगर आप लेन बदलने वाले हैं, तो इसके लिए पहले आपको इंडिकेटर जरूर देना चाहिए।

    9. ओवरटेक करने से बचें

    भारी ट्रैफिक के दौरान आपको लेन बदलकर दूसरी कार को ओवरटेक करने से बचना चाहिए। वहीं, अगर आपको किसी गाड़ी को ओवरटेक करना भी हो तो उससे पहले इंडिकेटर दें और दूसरी गाड़ियों के दाहिनी तरफ से ओवरटेक करें।

    10. सुरक्षित दूरी बनाए रखें

    सामने चल रही गाड़ी से आपको एक सुरक्षित दूरी बनाए रखने से आपको अचानक प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त समय मिलता है। अगर आगे चल रहा वाहन अचानक से ब्रेक लगाता है तो आपको उससे टकराव से बचने के लिए उचित दूरी और समय भी मिलता है। इससे सामने वाली कार से टक्कर की संभावना भी कम होती है।

    यह भी पढ़ें- कितने दिन में बदलवाना चाहिए Car Engine Oil? समय पर नहीं करवाया चेंज, 3 चीजों पर पड़ेगा बुरा असर

    comedy show banner
    comedy show banner