Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी ये 4 गंदी आदतें कार को कर देंगी खाक, बचाना है तो तुरंत छोड़ दें

    गर्मियों में कार की देखभाल ज़रूरी है। कुछ आम गलतियाँ जैसे गलत वायरिंग से शॉर्ट सर्किट का खतरा इंजन का ओवरहीट होना ज्वलनशील एक्सेसरीज और स्प्रे का इस्तेमाल और प्लास्टिक की चीजें कार में छोड़ने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए वायरिंग की जाँच कराएं इंजन को ठंडा रखें और ज्वलनशील पदार्थों से बचें। ये गलतियाँ आपकी कार को खाक कर सकती हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 25 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    ये 4 गंदी आदतें कार को कर देंगी खाक।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में जिस तरह से आप अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं, उसी तरह से कार का भी ध्यान रखना पड़ता है। वहीं, कार लंबे समय तक चले और सुरक्षित रहें, तो इसके लिए फिर कुछ ज्यादा ही ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन कई बार लोग कुछ ऐसी छोटी-छोटी लापरवाहियां कर बैठते हैं, जो कार को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां तक कार में आग लगते तक का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसकी वजह से आपकी मोटी कमाई पल भर में आपके आंखों के सामने ही राख हो जाती है। जिसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको कुछ ऐसी ही चार गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ड्राइविंग आदतों से दूर कर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कार के वायरिंग का ध्यान रखें

    कार की वायरिंग बहुत नाजुक होती है। अगर वायरिंग सही से न हो तो उसमें कट हो सकता है, जिसकी वजह से कार में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। इन शॉर्ट सर्किट की वजह से ही कार में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा एक्सपीरियंस मैकेनिक से ही वायरिंग का काम करवाएं।

    2. इंजन के ओवरहीट को न करें नजरअंदाज

    गर्मियों में कार का इंजन बाकी मौसम के मुकाबले काफी जल्दी गर्म हो जाता है। इंजन के ओवरहीट होने से इंजन के पार्ट्स के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और इसकी वजह से उसमें आग भी लग सकती है। इसलिए कार के रेडिएटर, कूलेंट और फैन को रेगुलर चेक जरूर करवाएं।

    3. एक्सेसरीज और स्प्रे से दूरी बनाएं

    अपनी कार में ज्यादा परफ्यूम, डियोड्रेंट स्प्रे या कोई गैस वाली चीज को रखने से बचें। दरअसल ये चीजें ज्वलनशील होती है। इनकी वजह से कार में आग लग सकती है। इसके साथ ही कार में सस्ती या लोकल एक्सेसरीज को लगवाने से बचें, इससे भी कार में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।

    4. प्लास्टिक की चीजें कार में न छोड़ें

    कार में आपको प्लास्टिक की बोतल या कोई ट्रांसपेरेंट चीज को रखने से बचें। इन पर धूप पड़ने से लेंस इफेक्ट के कारण आग लग सकती है। कार की सीट पर प्लास्टिक की पॉलीथिन लगाकर रखने से भी केबिन में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा कार में लाइटर भी नहीं रखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- गर्मी के साथ बढ़ने लगी इंजन ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम, कैसे रखें कार का ख्याल