Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car AC Tips: कार में एसी चलाकर न करें यह काम, चली जाएगी जान

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 10:29 AM (IST)

    भारत के सभी राज्‍यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में कार में सफर के दौरान लोग एसी का उपयोग करते हैं। लेकिन कार में एसी चलाने से जहां एक ओर राहत मिलती है वहीं दूसरी ओर ऐसा करना खतरनाक भी हो सकता है। कार में एसी चलाने के बाद लापरवाही बरतने पर कैसे जान पर खतरा (Car AC Tips) बढ़ जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    कार में एसी चलाकर सोने से बढ़ जाता है जान पर खतरा। जानें किन बातों का रखें ध्‍यान।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गर्मियों के दौरान गाड़ी में एसी चलाकर सफर किया जाता है। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से जान पर खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मी से बचने के लिए कार में एसी का किस तरह उपयोग करना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता (Car AC Tips) रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी से मिलती है राहत

    गर्मियों के दौरान गाड़ी में सफर करने पर एसी का उपयोग किया जाता है। लंबे सफर पर एसी चलने के कारण ड्राइवर और पैसेंजर्स को काफी राहत मिलती है। कई बार लोग एसी चलाकर कार में सो भी जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से कई तरह के नुकसान भी होते हैं। कुछ स्थितियों में तो ऐसा करने पर जान पर खतरा भी बढ़ जाता है।

    क्‍या होता है नुकसान

    लंबे समय तक कार का एसी चलाकर रखने के कारण बाहर की गैस अंदर भर जाती है। सोते समय कार में बैठे व्‍यक्ति कार्बन डाई ऑक्‍साइड छोड़ते हैं। वहीं इंजन से निकलने वाली मोनोऑक्‍साइड गैस भी केबिन में जमा होने लगती है। जब दोनों ही गैस केबिन में भरने लगती हैं तो सो रहे व्‍यक्ति को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। लंबे समय तक ऐसा होने के कारण बॉडी पैरालाइज होने लगती है और कई बार दम भी घुटने लगता है। ऐसी स्थिति में व्‍यक्ति कुछ नहीं कर पाता और जान पर खतरा बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- कार के साथ हो जाए हादसा तो किन कारणों से नहीं मिलता Insurance Claim, जानें पूरी डिटेल

    कैसे रहें सुरक्षित

    कभी भी कार में एसी चलाकर सोना नहीं चाहिए। लेकिन किसी कारण से ऐसा करना भी पड़े तो कार के शीशों को हल्‍का सा खोल देना चाहिए। ऐसा करने से बाहर की साफ हवा कार में आती रहेगी और वेंटिलेशन बना रहेगा। ऐसा करना संभव न हो तो गाड़ी में री-सर्कुलेशन मोड को बंद कर देना चाहिए। एसी के री-सर्कुलेशन मोड को बंद करने के कारण अंदर की हवा बाहर निकलती रहेगी। इन बातों का ध्‍यान रखने से किसी भी तरह का खतरा नहीं होगा।

    गाड़ी का भी रखें ध्‍यान

    अगर आप गाड़ी के साथ ही एसी की सर्विस भी समय पर करवाते हैं, तो भी केबिन में एसी चलाकर रखने से हानिकारक गैस अंदर आने का खतरा कम हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N 160 Vs Tvs Apache RTR 160 4V: 160 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल